बलौदा बाजार

जिला मुख्यालय में 1 नवम्बर को मनाया जाएगा राज्योत्सव
10-Oct-2021 6:43 PM
 जिला मुख्यालय में 1 नवम्बर को मनाया जाएगा राज्योत्सव

कलेक्टर ने तैयारी शुरू करने दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 10 अक्टूबर। जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में राज्य स्थापना दिवस 1 नवम्बर 2021 को राज्योत्सव का आयोजन किया जायेगा। उत्सव का आयोजन केवल एक दिन का होगा। शासकीय भवनों में इस दिन रोशनी किए जाएंगे। स्थानीय कलाकारों की टीम द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा विकास आधारित प्रदर्शनी सजाये जाएंगे। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने यहां अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य सरकार की दिशा-निर्देशों के अनुरूप राज्योत्सव की तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता को राज्योत्सव आयोजन की तैयारी के लिए नोडल अफसर नियुक्त किया गया है।

बैठक में निर्णय लिया गया कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्योत्सव का आयोजन पण्डित चक्रपाणि स्कूल मैदान में आयोजित किया जाएगा। राज्य स्थापना दिवस पर 1 नवम्बर को यहां शाम 5 बजे से लेकर रात 9 बजे तक विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। करीब दर्जन पर शासकीय विभागों द्वारा विकास कार्यक्रमों पर आधारित प्रदर्शनी सजायी जाएगी। राज्य निर्माण के बाद प्रमुख उपलब्धियों को मॉडल के रूप में जीवंत प्रदर्शन किये जाने के निर्देश कलेक्टर ने दिये हैं। केवल स्थानीय कलाकारों को राज्योत्सव पर कार्यक्रम प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शालीन होने चाहिए।

किसी प्रकार का अभद्र प्रदर्शन न हो यह विशेष रूप से सुनिश्चित किया जायेगा। स्थानीय कलाकारों के चयन के लिए उप संचालक समाज कल्याण आशा शुक्ला की अध्यक्षता में एक जिला स्तरीय चयन समिति गठित की गई है। राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ. फरिहा आलम सिद्धिकी, डीएफओ केआर बढ़ाई, एसडीएम प्रतिष्ठा ममगाई सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news