सरगुजा

अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट में झारखंड विजेता
10-Oct-2021 10:54 PM
  अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट में झारखंड विजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 10 अक्टूबर। नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के नेतृत्व में संचालित समाजसेवी संस्था सागर फाउंडेशन के तत्वावधान में चल रहे प्रेसिडेंट कप अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट 2021 का फ़ाइनल मैच एवं भव्य समापन समारोह पूर्व प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा की अध्यक्षता तथा भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्ण मिश्रा,आरएसएस के जिला संघचालक सुभाष जायसवाल, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आर. के. पटेल, रामकिसुन सिंह, भाजपा जिला महामंत्री ओमप्रकाश जयसवाल , कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रवाल, कांग्रेस नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक जायसवाल,जिला पंचायत के सभापति राजेश यादव सहित अन्य वरिष्ठ जनो के विशिष्ट आतिथ्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ।

टूर्नामेंट का फाइनल मैच छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज एवं झारखंड के दुर्जन की टीम के बीच खेला गया। मैच बहुत ही रोमांचकारी रहा। खेल समाप्ती तक दोनों ही टीमें गोल करने में असमर्थ रही, जिससे जीत-हार का फैसला पेनाल्टी किक से हुआ, जिसमें दुर्जन झारखंड की टीम विजेता रही।

अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच को देखने के लिए दर्शकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था। फुटबॉल टूर्नामेंट का रोमांच इतना चरम पर था कि जहाँ एक ओर छत्तीसगढ़ के हजारों की संख्या में दर्शक फुटबॉल टूर्नामेंट को देखने के लिए उपस्थित रहे वहीं झारखंड से भी हजारों की संख्या में खेलप्रेमी मैच का लुफ्त उठाने पहुंचे। दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे रोमांचकारी मैच ने लोगों को अंतिम समय तक बांधे रखा।

इस अवसर पर समापन समारोह के मुख्य अतिथि राम प्रताप सिंह ने कहा कि फुटबॉल टूर्नामेंट को देखने के लिए जिस तरह दर्शकों की भीड़ उमड़ी है, इससे परिलक्षित होता है कि फुटबॉल के प्रति लोगों में किस प्रकार की दीवानगी है एवं किस प्रकार से ग्रामीण खेल प्रतिभाओं में खेल के प्रति जुनून है। छत्तीसगढ़ एवं झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाडिय़ों ने जिस प्रकार से अपने खेल का जौहर दिखाया है निश्चित रूप से वह बहुत आगे जा सकते हैं, बस उन्हें सही मार्गदर्शन एवं उचित प्लेटफार्म की आवश्यकता है।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि सागर फाउंडेशन के द्वारा समय-समय पर विभिन्न सांस्कृतिक बौद्धिक एवं समाजिक गतिविधियां कराई जाती रहती है। आयोजन समिति के प्रमुख एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष रमन अग्रवाल नगर के विकास के साथ-साथ सागर फाउंडेशन के माध्यम से नगरवासियों को अन्य गतिविधियों से जोड़े रखते हैं। श्री पैकरा ने कहा कि फाइनल मैच में खिलाडिय़ों के शानदार प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा की ।

सागर फाउंडेशन के प्रमुख एवं नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि नगर में खेल प्रेमियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए तथा खिलाडिय़ों की प्रतिभा को निखारने के लिए इस फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें आप सभी खेल प्रेमियों का भरपूर सहयोग मिला। आप लोगों का प्यार एवं सहयोग ही मुझे प्रेरणा एवं शक्ति देता है जिससे मैं इस प्रकार की गतिविधिया कर पाता हू। आयोजन समिति के संरक्षक एवं वरिष्ठ पार्षद अशोक जायसवाल ने कहा कि इस प्रकार की खेल गतिविधियां समय-समय पर कराई जाती रहेगी।

25 सितंबर से अनवरत चल रहे प्रेसिडेंट कप फुटबॉल टूर्नामेंट को सफल आयोजन में पार्षद विजय रावत, नगर पंचायत के अजय गुप्ता ,झालो पांडे,अनुप कश्यप,शिक्षक कय्यूम खान,सांसद प्रतिनिधि पवन गुप्ता,अशोक गुप्ता गोदरमाना,सतेंद्र रजक, मो इस्लाम, दीपक दुबे, मणि पासवान, प्रमोद कश्यप, सुमित गुप्ता, दुखीराम पासवान, पंकज गुप्ता, लव जयसवाल, द्वारिका पूरी, रामध्यान, अशोक कश्यप ,अंकित गुप्ता, निशांत गुप्ता, प्रकाश मालाकार, बहादुर सिंह, मुकेश साहू की सक्रिय भूमिका रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news