राजनांदगांव

50 रुपए के करीब पहुंचा प्याज का भाव
11-Oct-2021 2:36 PM
50 रुपए के करीब पहुंचा प्याज का भाव

 

सब्जियों की कीमतें भी बढ़ी, टमाटर 40 तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अक्टूबर।
त्यौहारी सीजन में प्याज का दाम लोगों के आंखों से आंसू निकाल रहा है। गुजरे पखवाड़ेभर में 30 से सीधे प्याज 50 रुपए तक प्रतिकिलो तक पहुंच गया है। प्याज के बढ़ते दाम से घर के बजट पर विपरीत असर पड़ा है। वहीं कारोबारियों का मानना है कि नासिक और प्याज उत्पादन वाले कुछ शहरों में बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया है। प्याज की फसल एक तरह से नासिक और दूसरे इलाकों में चौपट हो गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक आम आदमी के लिए प्याज से छौंक लगाना महंगा पड़ेगा। बारिश खत्म होने के बााद नई फसल तैयार होने में वक्त लगेगा। ऐसे में प्याज की कीमतें लगातार उछाल पर रहेंगी। चिल्हर के साथ-साथ थोक के भाव में बढ़ोत्तरी हो रही है। थोक की कीमतों में इजाफा होने का असर चिल्हर व्यापारियों के व्यवसाय पर पड़ रहा है। प्याज की कीमतों में हो रही वृद्धि से यह साफ हो गया है कि त्यौहार के दौरान कीमतें कम नहीं होंगी। ऐसे में लोगों को महंगे दाम पर प्याज खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

इस बीच बाजार में गंवारफल्ली 60 से 80 रुपए किलो की दर पर बिक्री हो रही है। वहीं फूलगोभी के दाम 50 से 60 रुपए किलो, बरबट्टी, भटा 30 से 40, लौकी, कुम्हड़ा, गलबा आदि के दाम 20 से 30 रुपए तक बिक रहे हैं। इसके अलावा बंदगोभी 20 से 30, केला 20 रुपए किलो तथा मुनगा 80 रुपए किलो तक की दर पर बिक्री हो रही है। हरी सब्जियों के साथ ही टमाटरर भी महंगा होने लगा है। बाजार में इन दिनों 40 रुपए किलो की दर पर बिक रहा है। इसके अलावा बाजार में इन दिनों आलू की कीमत पहाड़ी आलू 20 से 25 रुपए बिक रही है। वहीं सप्ताहभर पहले 30 रुपए किलो बिकने वाले प्याज के दाम बढक़र 40 रुपए पहुंच गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news