महासमुन्द

प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 176 बच्चे शामिल
11-Oct-2021 4:58 PM
प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 176 बच्चे शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,11 अक्टूबर।
जिला मुख्यालय स्थित आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की गई। कल रविवार को आयोजित परीक्षा में कोविड प्रोटोकॉल कापालन किया गया। परीक्षा में कुल 176 बच्चे शामिल हुए। परीक्षा दिलाने के लिए जिलेभर के 180 बच्चों ने पंजीयन कराया था, जिसमें से 4 बच्चे अनुपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा आयोजित प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा ली गई।

आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त एलआर कुर्रे ने बताया कि 9 वीं कक्षा में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा के लिए जिले से कुल 180 बच्चों ने पंजीयन कराया था। इसमें रविवार को हुई परीक्षा में कुल 176 बच्चे उपस्थित रहे। परीक्षा मेें सफल होने वाले परीक्षार्थियों

का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुई जो दोपहर 1 बजे तक चली।
प्रयास आवासीय विद्यालय में पढ़ाई करने के लिए कक्षा आठवीं के बच्चों ने परीक्षा दिलाई है। इस परीक्षा में पास होने वाले बच्चों को कक्षा 9 से इस विद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा। वर्तमान में आयोजित परीक्षा में प्रवेश का आधार मेरिट सूची है। जानकारी के अनुसार  प्रदेश में प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए कुल 1100 सीटें निर्धारित है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news