राजनांदगांव

पंचमी पर माता का विशेष श्रृंगार
11-Oct-2021 5:00 PM
पंचमी पर माता का विशेष श्रृंगार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 11 अक्टूबर।
रियासतकालीन ऐतिहासिक दंतेश्वरी मंदिर में पंचमी के अवसर पर देवियों का विशेष श्रृंगार किया गया। प्रात: काल से ही भक्तों का आवाजाही लगी रही। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए भक्तों ने मां के दरबार में पूजा-अर्चना की।
रियासत कालीन दंतेश्वरी मंदिर में कुल 314 श्रद्धालुओं ने ज्योति कलश स्थापित किए हैं नगर सहित छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, रांची, कनाडा से भी भक्तों ने यहां पर मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित किए हैं।
दंतेश्वरी मंदिर के पुजारी रक्षा नंद झा एवं डॉक्टर मंगल आनंद झा ने जानकारी दी कि कोरोना के संभावित तीसरे लहर को देखते हुए सावधानी बरतते हुए अष्टमी हवन केवल पुजारियों के द्वारा ही किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news