महासमुन्द

ट्रैक्टर-बाईक भिड़ीं, 3 गंभीर
11-Oct-2021 5:05 PM
ट्रैक्टर-बाईक भिड़ीं, 3 गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,11 अक्टूबर।
झलप क्षेत्र में रविवार शाम ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर मिट्टी खाली कर गलत दिशा से आ रहा था।

पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर झपल के आसपास एक जगह से मिट्टी लोड कर उसे खेत में डालने के लिए गया था। मिट्टी डालकर गलत दिशा से आ रहा था। इसी रास्ते से बाइक में ग्राम भिथीडीह पिथौरा निवासी गैतराम अपनी पत्नी फिरौतीन यादव व बेटी मनीषा के साथ महासमुंद की ओर जा रहा था कि ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक में सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। टोल प्लॉजा एम्बुलेंस के माध्यम से गैतराम को जिला अस्पताल एवं डायल 112 के माध्यम से उसकी पत्नी व बेटी को पिथौरा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

लोगों के मुताबिक झलप का टूरीडीह चौक हादसों का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। इस स्थान पर लोगों के साथ ही मवेशियों को भी जान गंवानी पड़ रही है। परसों शनिवार रात भी इसी स्थान पर अज्ञात वाहन की ठोकर से दो मवेशियों की मौत हो गई। पिछले पखवाड़ेभर के अंदर टूरीडीह.झलप चौक में 10 से अधिक हादसे हो चुके हैं, जिसमें 20-25 मवेशियों की मौत हो गई है वहीं कई लोग घायल भी हो चुके हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news