राजनांदगांव

रामकथा को जीवन में चरितार्थ करने से मनुष्य धन्य हो जाता है- गीता
11-Oct-2021 5:07 PM
रामकथा को जीवन में चरितार्थ करने से मनुष्य धन्य हो जाता है- गीता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अक्टूबर।
ग्राम तेलीनबांधा में श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान ब्लॉक इकाई छुरिया के तत्वावधान में एक दिवसीय मानस महोत्सव 10 अक्टूबर को आदर्श सरस्वती उत्सव समिति ग्राम तेलीनबांधा एवं ग्रामवासियों के तत्वाधान में आयोजित किया गया। मानस महोत्सव में ख्याति प्राप्त मंडलियों ने अपनी प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर मानस महोत्सव में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू मुख्य अतिथि बतौर शामिल हुईं। आयोजक समिति द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू एवं अन्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ, बैच, तिलक लगाकर स्वागत सम्मान किया गया ।
जिपं अध्यक्ष गीता घासी साहू ने कहा कि आज के कलयुग में भी व्यक्ति अगर रामायण के एक भी पाठ करता है और एक भी उद्देश्य  को जीवन में उतारता है, तो निश्चित है उनका जीवन धन्य हो जाता है। भगवान श्री रामचंद्र जी ने जीवन को कैसे जीने की सीख हमें दिया है।

 श्रीमती साहू ने आगे कहा कि आओ हम सब मिलकर एक संकल्प लें कि हम अपने बच्चों को संस्कृति से जोड़ेंगे, संस्कृति से जुड़ेंगे तो निश्चित ही उसमें संस्कार आ जाएगी, जो आज के समय के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच तेलीनबांधा राजकुमारी चंद्रवंशी, कुलेश्वरी चंद्रवंशी जनपद सदस्य छुरिया,घासी राम साहू  महामंत्री, जिला भाजपा किसान मोर्चा मनीष जैन सरपंच सडक़ चिरचारी, धर्मवीर चंद्रवंशी समाजसेवी, पितांबर चंद्रवंशी, पल्ली नायडू, धन्ना लाल यादव पूर्व सरपंच, ईटोवा चौहान ग्राम प्रमुख सरजू चंद्रवंशी कार्यक्रम अध्यक्ष मनु चंद्रवंशी कार्यक्रम उपाध्यक्ष शंकर लाल साहू, संचालक ईश्वर लाल घोरतलाव की उपस्थिति रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news