बस्तर

नवरात्र पर पदयात्रियों को फलों का वितरण
11-Oct-2021 5:18 PM
नवरात्र पर पदयात्रियों को फलों का वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,11 अक्टूबर।
शारदीय नवरात्र के चौथे दिन सैकड़ों की संख्या में पदयात्री माँ दंतेश्वरी के दर्शन करने के लिए रवाना हुए। पदयात्री अलग-अलग ग्रुप में यात्रा कर रहे हैं। पदयात्रियों के साथ ही कई लोग अपनी निजी वाहन से भी यात्रा कर माता के दर्शन करने जा रहे हैं। माता के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के श्रद्धालु होते हैं शामिल
शारदीय नवरात्रि पर माता के दर्शन करने शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालु दंतेवाड़ा पहुंचते हैं। बस्तर संभाग के ग्रामीण क्षेत्रों से श्रद्धालु अपनी भक्ति अनुसार माता के दर्शन को निकले।

पैरों में पड़ रहे छाले फिर भी बढ़ रहे आगे
पदयात्रा के दौरान बीच रास्ते में पहुंचते ही कई श्रद्धालुओं के पैरों में छाले पड़ जाते हैं। इसके बावजूद उनके आगे बढऩे का क्रम जारी है। पदयात्री लडखड़़ाते-लडखड़़ाते हुए आगे बढ़ रहे हैं। इस पदयात्रा में महिला,पुरुष, बुजुर्ग के अलावा बच्चे भी शामिल हैं।

फलों का वितरण
पद यात्रा में लोगों को उत्साहवर्धन करने के लिए के लिए ठाकुर इलेक्ट्रॉनिक के संचालक मोनू ठाकुर अपने साथियों के साथ अपने निजी वाहन में म्यूजिक सिस्टम लगाया, जिसमें बज रहे माता के गानों से वातावरण भक्तिमय हो रहा है, जो भक्तों को आगे बढऩे की प्रेरणा दे रहे हैं। साथ ही दुकान के संचालक द्वारा जगदलपुर से दंतेवाड़ा के बीच पदयात्रियों को फल(सेव, केला) और पानी का वितरण किया जा रहा है।
इस दौरान मोनेंद्र ठाकुर, दीपक दास महंत, अजय चंद्राकर, हितेंद्र बघेल, तरुण ठाकुर, हेमंत ठाकुर, राजू पटेल मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news