रायपुर

सिर्फ रावण दहन होगा, मेघनाथ, कुंभकरण का नहीं कुलदीप, एजाज ने तैयारियों को देखा
11-Oct-2021 7:12 PM
सिर्फ रावण दहन होगा,  मेघनाथ, कुंभकरण का नहीं कुलदीप, एजाज ने तैयारियों को देखा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 अक्टूबर। दशहरा उत्सव की तैयारियों के निरीक्षण के लिए आज सुबह  विधायक एवं समिति अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा महापौर एजाज ढेबर कलेक्टर, निगम आयुक्त और पुलिस अधीक्षक, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी रावण दहन स्थल डब्ल्यूआरएस मैदान पंहुचे।

कोरोना महामारी का ध्यान रखते हुए विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी  मेघनाथ एवं कुंभकरण का दहन नहीं किया जाएगा। सिर्फ रावण का दहन किया जाएगा। इसके लिए सरकार द्वारा ऊंचाई निर्धारित की गई है। उसकी तैयारियों का निरीक्षण किया। आवागमन एवं मंच की व्यवस्था के लिए आयोजन समिति के सदस्यगण संजय पाठक, पूर्व पार्षद राधेश्याम विभार, नागभूषण राव यादव, आकाश तिवारी, एल्डर मेन सुनील भुवाल, संजय सोनी सत्तू सिंह, राकेश वाकड़े  शरण ठाकुर, कमल धृतलहरे, श्याम सिक्का, राकेश नाडगे, सागर तांडी डी श्रीनिवास सहित सभी प्रमुखों  के साथ बैठक कर व्यवस्था का निरीक्षण किए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news