रायपुर

केंद्र न खाद दे पा रही, और न ही कोयला-भूपेश, चावल घोटाले पर पलटवार
11-Oct-2021 7:14 PM
  केंद्र न खाद दे पा रही, और न ही कोयला-भूपेश, चावल घोटाले पर पलटवार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 अक्टूबर। सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार कोयला संकट पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार न खाद उपलब्ध करा पा रही है, और न ही कोयला। देश के कई बिजली घर बंद हो गए हैं। उन्होंने एसईसीएल और रेलवे के साथ बैठक का ब्यौरा दिया, और कहा कि कोयला आपूर्ति निर्बाध गति से जारी रहेगी, इसका भरोसा दिया गया है।

बघेल ने बेमेतरा रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा में कहा कि एसईसीएल और रेलवे के अफसरों के साथ बैठक हुई है। रेलवे ने कोयला के परिवहन में कमी नहीं आएगी, इसका भरोसा दिया है। सीएम ने चावल घोटाले के भाजपा के आरोपों पर तीखा पलटवार किया, और कहा कि पूर्व सीएम रमन सिंह को बताना चाहिए कि नान घोटाले में दर्ज मैडम सीएम कौन हैं?

केंद्र द्वारा उपलब्ध कराए गए चावल के आबंटन में कमी के आरोपों पर सीएम ने कहा कि भाजपा आम लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड को आधार से लिंक कर दिया गया है। 98 फीसदी राशन कार्ड आधार से लिंक है। ऐसे में गड़बड़ी होने का सवाल ही पैदा नहीं होता।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news