सरगुजा

आज जन आक्रोश रैली निकाल करेंगे प्रदर्शन, सौंपा जाएगा ज्ञापन
11-Oct-2021 8:41 PM
आज जन आक्रोश रैली निकाल करेंगे प्रदर्शन, सौंपा जाएगा ज्ञापन

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 11 अक्टूबर। कवर्धा घटना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रांत सेवा प्रमुख आरएसएस के लोमस राम साहू ने सोमवार को अंबिकापुर नगर के होटल अवध में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कवर्धा में 3 अक्टूबर को जो घटना हुई, वह सुनियोजित थी। इस घटना को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में आक्रोश है।

आगे कहा कि घटना के बाद दुर्गेश पर जो जानलेवा हमला हुआ, उसमें शासन-प्रशासन का हाथ है। घटना के बाद एक धर्म विशेष समूह के लोगों का रिपोर्ट दर्ज किया गया, हमारे हिंदू समाज का रिपोर्ट नहीं लिखा गया। शासन-प्रशासन दोषी को बचाने का काम किए है, जिसे हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा।

श्री साहू ने बताया कि 12 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के सभी जिले में घटना को लेकर जन आक्रोश रैली निकाली जाएगी और प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप दोषी लोगों के ऊपर कार्रवाई की मांग की जाएगी।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह घटना स्थानीय विधायक व मंत्री के शह पर हुआ है। उनके विधानसभा की सदस्यता समाप्त किया जाना चाहिए एवं निलंबन की कार्यवाही होनी चाहिए। जन आक्रोश रैली में पूरी ताकत के साथ सहभागी बनने का आग्रह विश्व हिंदू परिषद द्वारा किया गया है।

विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि घटना के बाद चक्काजाम विश्व हिंदू परिषद द्वारा किया गया था, उसको कांग्रेस के लोग भाजपा का कार्यक्रम बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसमें कोई भी आ सकता है। उन्होंने न्यायिक जांच की मांग और लाठीचार्ज की घटना की निंदा करते हुए दोषी अधिकारियों के ऊपर सख्त कार्रवाई की मांग की है।ाी अग्रवाल ने इसके अलावा 6 लाख बांग्लादेशी घुसपैठियों पर कार्रवाई, आदिवासियों के जमीन को वापस करने व धर्मांतरण पर कार्रवाई करने की मांग की है। श्री अग्रवाल ने कहा कि हमारे द्वारा शिकायत की जाती है तो कार्रवाई नहीं होती है।

प्रेस वार्ता के दौरान विभाग कार्यवाहक गौरंगो सिंह,प्रचारक ठाकुर राम, विनीत गुप्ता,अमित गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news