दुर्ग

आज कवर्धा हिंसा मामले में आक्रोश रैली
11-Oct-2021 9:20 PM
 आज कवर्धा हिंसा मामले में आक्रोश रैली

भिलाई नगर, 11 अक्टूबर। कवर्धा में भडक़ी हिंसा, फिर भाजपा नेताओं के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर और तमाम गिरफ्तारियों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद मंगलवार को दुर्ग में आक्रोश रैली निकाल कर अपना विरोध दर्ज करवाएगा।

विश्व हिन्दू परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष संतोष गोलछा ने बताया कि यह एक शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन और रैली है, जिसमें सर्व हिंदू समाज के साथ ही साधु-संन्यासी भी शामिल होंगे। धरना-प्रदर्शन के बाद रैली कलेक्टोरेट तक जाएगी और कलेक्टर को ज्ञापन सौंप राज्य सरकार को यह संदेश दिया जाएगा कि वह छत्तीसगढ़ को कश्मीर, केरल और पंजाब न बनने दें। विहिप अध्यक्ष श्री गोलछा ने बताया कि यह एक शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन और रैली है। यह एक साथ एक समय पर राज्य के सभी जिलों में सर्व हिंदू समाज के द्वारा की जायेगी। दुर्ग में भी वही रूपरेखा तैयार की गई जो अन्य जिलों में है।

दुर्ग जिला मुख्यालय में निर्धारित स्थान पर सर्व हिंदू समाज के लोगों को एक समय पर इक_ा किया जाएगा। इसके बाद एक से चार बजे तक धरना प्रदर्शन होगा फिर सभी लोग धरना स्थल से कलेक्टोरेट तक रैली निकालेंगे।

गौरतलब हो कि आयोजन के मद्देनजर आज विहिप के अलग-अलग कार्यकर्ता व पदाधिकारी जिले के साधु संन्यासियों से मुलाकात कर उन्हें धरना, रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। विहिप ने श्रीराम जन्मोत्सव समिति, बोल बम समिति, हिंदू मंदिर समिति, दुर्गोत्सव समितियाँ, गणेश उत्सव समिति व साहू समाज, यादव समाज, ताम्रकार समाज, ब्राह्मण समाज सहित सर्व हिंदू समाज के लोगों से मिलकर अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने आह्वान कर रहा है।

श्री गोलछा ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद के लोग इसके लिए ग्रामीण अंचलों में भी पहुँच वहां ग्रामीणों और किसान संगठन बात करेंगे कि जिस तरह कवर्धा मामले में हिंदू भावना ठेस पहुंची है, वह दोबारा न हो। इसके लिए अधिक से अधिक संख्या अपना विरोध दर्ज कराने पहुंचें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news