राजनांदगांव

देवेश साहू हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली
12-Oct-2021 12:06 PM
देवेश साहू हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली

ठोस सुराग नहीं होने से मासूम को नहीं मिला अब तक न्याय


‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अक्टूबर।
लालबाग थाना क्षेत्र के इंदामरा के 12 साल के मासूम देवेश साहू की हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस अब तक नाकाम रही है। लालबाग पुलिस के हाथ ठोस सुराग नहीं होने के चलते आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। करीब 6 माह पहले डोंगरगढ़ के देवकट्टा क्षेत्र में स्थित निगो बांध में मासूम का शव मिला था।

पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि भी हुई। डोंगरगढ़़ पुलिस ने मामले में शून्य में अपराध दर्ज करते जांच के लिए लालबाग पुलिस को  केस डायरी सौंप दिया। 21 जून 2021 को घर के बाहर खेलता देवेश साहू एकाएक गायब हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी मासूम का पता नहीं चल पाया।  24 जून को बालक के हत्या होने की जानकारी सामने आई। नृशंस हत्या की घटना के बाद से आरोपियों की पतासाजी के लिए पुलिस कोशिश कर रही है। घटना में शामिल आरोपियों की तलाश अब भी की जा रही है, लेकिन पुलिस के हाथ पूरे घटना को लेकर ठोस नतीजे नहीं मिले हैं। लालबाग थाना प्रभारी शिवेन्द्र सिंह राजपूत ने ‘छत्तीसगढ़’  को बताया कि मामले की विवेचना अब भी चल रही है। आरोपियों की सरगर्मी से खोजबीन की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक इंदामरा के रहने वाले मृत बालक के पिता हीरालाल साहू अब भी न्याय के लिए भटक रहे हैं। कई बार उन्होंने आला अफसरों से संपर्क कर बेटे के हत्यारों को सजा दिलाने की मांग की है। पिता की गुहार पर प्रशासन का मन नहीं पसीजा है। लिहाजा

पीडि़त पिता कागजो में आवेदन देकर अब भी उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहा है।

पड़ोसियों पर हत्या का शक
देवेश के हत्या के पीछे पड़ोसियों का हाथ होने की आशंका जाहिर कर पिता लगातार अफसरों से पुख्ता कार्रवाई करने के लिए आवाज उठा रहा है। सोमवार को भी मासूम के पिता  हीरालाल साहू ने कलेक्टर के नाम आवेदन देकर पूरे घटनाक्रम में प्रशासनिक हस्तक्षेप करने की मांग की है। आवेदन में पिता ने यह भी कहा है कि पड़ोसी तुलसी साहू और उनकी पत्नी पुष्पा साहू का परिवार के साथ अच्छा संबंध नहीं रहा है। इसलिए इस बात की पूरी संभावना है कि पड़ोसियों ने मिलकर षडयंत्र करते पुत्र का पहले अपहरण किया और बाद में उसकी हत्या कर दी। पिता ने पूरे मामले में दावा किया है कि पड़ोसियों ने ही उसके 12 साल के बच्चे की जान ली है।ड्ड
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news