राजनांदगांव

जितेन्द्र और हेमा के घर पहुंचे सीएम बघेल ने कार्यकर्ताओं से कहा एकजुट होकर विकास में भागीदार बने
12-Oct-2021 1:42 PM
जितेन्द्र और हेमा के घर पहुंचे सीएम बघेल ने कार्यकर्ताओं से कहा एकजुट होकर विकास में भागीदार बने

    स्व. मुदलियार और महापौर निवास में दिया घंटेभर का समय   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददात
राजनांदगांव, 12 अक्टूबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लंबे समय बाद राजनांदगांव जिले के एक दिनी दौरे में मां बम्लेश्वरी के दर्शन के पश्चात देर शाम को सडक़ मार्ग से रायपुर जाते वक्त शहर के दो प्रमुख नेता महापौर हेमा देशमुख और युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार के घर में पहुंचे। स्व. उदय मुदलियार के परिजनों से सौजन्य मुलाकात करते मुख्यमंत्री ने उन्मुक्त वातावरण में काफी समय व्यतीत किया।

मुख्यमंत्री ने स्व. मुदलियार के राजनीतिक जीवन पर भी चर्चा की। इससे पहले मुख्यमंत्री के घर आगमन पर युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार की पत्नी ने आरती उतारकर उनका स्वागत किया। बाद में एक कमरे में बैठकर इत्मीनान से मुख्यमंत्री ने फल का सेवन किया। वहीं परिजनों से भी उन्होंने हालचाल जाना। मुख्यमंत्री के तौर पर मुदलियार निवास में बघेल पहली बार पहुंचे। सीएम ने मुदलियार निवास में एक घंटे रहकर कई राजनीतिक विषयों पर चर्चा की। इधर महापौर हेमा देशमुख के निवास में भी मुख्यमंत्री ने पहुंचकर उनका अभिवादन स्वीकार किया।

मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री करीब घंटेभर महापौर निवास में रहे। महापौर श्रीमती देशमुख और पूर्व महापौर सुदेश देशमुख ने उनका आत्मीय स्वागत किया। सडक़ मार्ग से जाने के दौरान मुख्यमंत्री ने महापौर निवास जाने की इच्छा जाहिर की थी। अपने  प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने शहर के कांग्रेसी नेताओं को विकास कार्य में बराबर का भागीदार बनने की सलाह दी। उनकी सलाह इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि कांग्रेस के भीतर काफी खींचतान का माहौल है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news