गरियाबंद

घरेलू विवाद पर बसूला से वार, जेठ गिरफ्तार
12-Oct-2021 4:30 PM
घरेलू विवाद पर बसूला से वार, जेठ गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 12 अक्टूबर।
भाई की पत्नी के सिर पर लोहे के बसूला से वार कर उसके बच्चे को लेकर फरार हुए आरोपी जेठ को गोबरा नवापारा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी वामन चक्रधारी निवासी जाग्रति चौक बगदेहीपारा गोबरा नवापारा ने 10 अक्टूबर की शाम घरेलू विवाद में गालीगलौज करते हुए भाई की पत्नी वन्दनी चक्रधारी के सिर पर लोहे के बसूला से 3-4 बार प्रहार कर गंभीर रूप से घायल किया और वन्दनी के दो साल के बेटे नैतिक को लेकर भाग निकला।

घायल वन्दनी को पड़ोसियों ने बाइक पर गोबरा नवापारा के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहाँ से उसे रात में ही मेकाहारा रायपुर भेज दिया गया। उसकी बहन जया चक्रधारी ने थाना जाकर घटना की जानकारी दी। पुलिस तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

पुलिस ने रात को ही फरार आरोपी के विरुद्ध धारा 307 और 363 के तहत अपराध दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू की। आरोपी के मोबाइल को साइबर सेल की मदद से ट्रेस करने पर उसका लोकेशन कुरूद थाना क्षेत्र बताए जाने पर पुलिस की टीम, रात में ही संबंधित क्षेत्र के लिए रवाना हुई और देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मासूम नैतिक को बरामद किया गया।
11 अक्टूबर को आरोपी को रायपुर स्थित सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।

आरोपी को गिरफ्तार करने में टीआई ए.ए. अंसारी, सब-इंस्पेक्टर श्रवण मिश्रा, आरक्षकगण कोमल वर्मा, कमल बघेल, छगन साहू, खिलेश्वर साहू और सैनिक भेखलाल निर्मलकर की अहम भूमिका रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news