महासमुन्द

कम दाम में सोना देने के नाम पर ग्रामीणों से ठगी, 3 बंदी
12-Oct-2021 4:46 PM
कम दाम में सोना देने के नाम पर ग्रामीणों से ठगी, 3 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 12 अक्टूबर।
कम दाम में सोना देने के नाम पर ग्रामीणों से ठगी करने वाले तीनों आरोपियों को सरायपाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को पुलिस ने उनके गांव से गिरफ्तार किया है।
आरोप है कि आरोपियों ने ग्राम तिलाईपाली के परमानंद एवं उनके अन्य दोस्तों को कम दाम में सोना देने के नाम पर ठगते हुए नकली सोना थमा दिया था। प्रार्थी ने जब सोनार से जांच कराई तो नकली होने का पता चला और इसकी शिकायत थाने में की। इसके बाद पुलिस की टीम ने उक्त लोगों की पतासाजी कर कार्रवाई हुए हिरासत में लिया।

 थाने से मिली जानकारी के अनुसार नकली सोना देकर ग्रामीण व उनके दोस्तों से 40 हजार की ठगी करने वाले ग्राम अर्जुंडा के सागर विशाल 25 साल, ग्राम छिबर्रा निवासी धमेन्द्र प्रधान 30 साल एवं केवटपाली के जयराम चौहान 47 साल को गिरफ्तार कर लिया है। ये तीनों घटना को अंजाम देने के बाद अपने गांव में थे।

घटनाक्रम इस तरह है कि ग्राम तिलाईपाली निवासी परमानंद चौहान 27 साल, उनके अन्य दोस्तों सागर विशाल, धर्मेन्द्र प्रधान ने जयराम चौहान नाम के एक व्यक्ति से कम दाम में सोना दिलाने के नाम पर नकली धातु देकर 40 हजार रुपए की ठगी की। आरोपियों की पहचान प्रार्थी से 7 अक्टूबर को छुईपाली के एक पान ठेले में हुई थी, वहीं तीनों ने प्रार्थी से बातचीत करते हुए कहा कि हम सोना सस्ते दाम में देते हैं। उन तीनों की बात में प्रार्थी आ गया और अपने दोस्त सुदामा चौहान, किशोर कुमार बरिहा एवं संतलाल चौहान के साथ जाकर 9 अक्टूबर को सुबह करीब 11 बजे ग्राम अर्जुण्डा में सागर विशाल नाम के व्यक्ति को 40 हजार रुपए एडवांस में दिया। अगले दिन 10 अक्टूबर को सुबह 11 बजे ग्राम अर्जुण्डा के पेट्रोल पम्प के पास आरोपियों ने प्रार्थी को एक काला पीला रंग का सोने जैसा गुम्बदनुमा धातु दिखाया। आरोपियों ने बताया कि यह 5 लाख रुपए का है, बाकी पैसा शाम को दे देना।

उक्त धातु को देकर तीनों चले गए। वहीं प्रार्थी और उसके दोस्त भी सोने को लेकर ग्राम रिमझी पहुंचे। प्रार्थी यहां एक सोनार के पास पहुंचा और धातु को दिखाकर उसके बारे में पड़ताल की। इस पर सोनार ने बताया कि धातु सोना नहीं है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news