महासमुन्द

कई राजनीतिक पार्टी व संगठनों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
12-Oct-2021 4:50 PM
कई राजनीतिक पार्टी व संगठनों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 12 अक्टूबर।
महासमुंद के प्रत्येक चौक-चौराहों पर अब धरना आंदोलन-प्रदर्शन किया जा रहा है। सोमवार को कई राजनीतिक पार्टी व संगठनों ने अपनी-अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा।

सुबह 12 से 1 बजे तक कांग्रेसियों ने नेहरू चौक में कांग्रेस भवन के सामने लखमीपुर खीरी घटना के विरोध में मौन धरना दिया और यूपी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की, वहीं भाजपाइयों ने कचहरी चौक में धरना देकर केंद्र सरकार द्वारा भेजे अतिरिक्त पांच किलो चावल को गरीबों को देने की मांग की। उन्होंने प्रदेश सरकार पर केंद्र से भेजे गए चावल को लेकर हेराफेरी करने का आरोप कांग्रेस पर लगाया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका संघ ने भी दोपहर 12 बजे रैली निकालकर कलेक्टोरेट का घेराव किया। उनकी मांग है कि वैक्सीनेशन ड्यूटी में लगी कार्यकर्ताओं को सहायता राशि दी जाए। उन्हें मोबाइल दिया जाए, इसके बगैर निर्वाचन कार्य में परेशानी हो रही है।

दूसरी ओर बीते आठ दिनों से धरने पर बैठे राइस मिलर्स के समर्थन में प्रदेशभर के मिलर्स कल ही महासमुंद के बागबाहरा पहुंचे। वे खराब धान के उठाव को लेकर जारी आटो डीओ निरस्त करने की मांग की। इसके अलावा उसना चावल के लिए केंद्र पर दबाव बनाने और जीएसटी से मुक्त करने की मांग की।

कांग्रेसियों ने मौन व्रत रखकर दिया धरना
यूपी के लखीमपुरी खीरी घटना को लेकर कांग्रेसियों ने एक घंटे का मौन व्रत रखा। इस दौरान कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष हुलास गिरी गोस्वामी ने धरना स्थल पर ही मुंडन कराया। अन्य कांग्रेसी एक घंटे मौन बैठे रहे। इसके बाद नेताओं ने कहा कि लखीमपुर मामले में आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। लखीमपुर किसान नेता शांतिपूर्ण ढंग से धरना दे रहे थे, जहां मंत्री के पुत्र ने घटना को अंजाम दिया। जिससे कुछ किसानों को अपनी जान गंवानी पड़ी। बावजूद योगी सरकार ने कार्रवाई नहीं की। प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर समेत अन्य मौजूद थे।

 राइस मिलर्स आठ दिनों से धरने पर
जिले के राइस मिलर्स पिछले आठ दिनों से धरने पर बैठे हैं। सोमवार को जिले में प्रदेशभर के राइस मिलर्स महासमुंद जिले में एकत्र हुए, जहां उन्होंने 9 विषयों पर चर्चा की और इससे संबंधित मांगों को लेकर कलेक्टर के माध्मय से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
 जिलाध्यक्ष पारस चोपड़ा ने बताया कि मिलर्स बागबाहरा रोड में एक भवन में एकत्र हुए थे। रैली निकालने वाले थे, लेकिन मौके पर ही संयुक्त कलेक्टर डॉ. सुभाष सिंग और खाद्य अधिकारी नितिन त्रिवेदी पहुंच गए। उन्हें ही ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में ऑटो डीओ की परम्परा समाप्त करने, अर्थदण्डों की समाप्ति आदि मांगें कीं।

आंबा कार्यकर्ता एवं सहायिका कल्याण संघ ने कलेक्टोरेट घेरा
छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका कल्याण संघ ने कलेक्टोरेट का घेराव किया और ज्ञापन सौंपा। उनकी मांग है कि निर्वाचन कार्य करने नए मोबाइल और वैक्सीनेशन के दौरान ड्यूटी कर रही कार्यकर्ताओं को सहायता राशि मुहैय्या कराई जाए।

भाजपा ने धरना दिया
स्थानीय पटवारी कार्यालय के सामने भाजपा ने धरना दिया। प्रदर्शन में भाजपा जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी, पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा सहित अन्य उपस्थित थे। एसडीएम कार्यालय का घेराव कर प्रभारी एसडीएम शशिकांत कुर्रे को ज्ञापन सौंपा। कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हर परिवार के लिए प्रति व्यक्ति भेजे गए 5 किलो चावल का घोटाला प्रदेश सरकार ने किया है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना काल के इन 9 माह में केंद्र से मिले कुल 1500 करोड़ रुपए के राशन को कांग्रेस सरकार खा गई। जब तक चावल गांवों एवं शहरों तक के गरीब परिवारों को नहीं मिलता, भारतीय जनता पार्टी चुप नहीं रहेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news