रायपुर

चौबे राजीव भवन आए, ट्रांसफर से लेकर जमीन से जुड़ी समस्याओं के आवेदन मिले
12-Oct-2021 6:07 PM
 चौबे राजीव भवन आए, ट्रांसफर से लेकर जमीन से जुड़ी समस्याओं के आवेदन मिले

डेढ़ साल बाद हो रहा मंत्रीजी से मिलिए कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 अक्टूबर। करीब डेढ़ साल बाद राजीव भवन में मंत्री की आमद शुरू हुई, तो समस्याओं के निराकरण के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। पहले दिन कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे को ट्रांसफर से लेकर जमीन से जुड़ी समस्याओं के आवेदन मिले।

श्री चौबे के साथ संचार विभाग के नए मुखिया सुशील आनंद शुक्ला, खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, और महेन्द्र छाबड़ा भी थे। कोरोना की वजह से डेढ़ साल से अधिक समय तक राजीव भवन में मिलिए मंत्रीजी से, कार्यक्रम बंद था।

मंगलवार को दोपहर 12 बजे श्री चौबे पार्टी दफ्तर पहुंचे, तो बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, और आम लोग अपनी समस्याएं लेकर कृषि मंत्री से मिलने खड़े थे। एक-एक कर श्री चौबे ने सबकी समस्याएं सुनी। आवेदन लिए, और तकरीबन सभी पर कुछ न कुछ टीप भी लिखा।

श्री चौबे के पास ट्रांसफर के लिए आवेदन आए थे। ट्रांसफर पर बैन लगा हुआ है, और समन्वय में विशेष परिस्थितियों में तबादले किए जा सकते हैं। कुछ की अनुशंसा कर संबंधित विभाग को भेजा भी है। इसके अलावा राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए भी शिकायतें आई थी। यही नहीं, चौबे के खुद के विभाग से जुड़े प्रकरण भी आए थे। जिसका श्री चौबे ने समाधान भी किया। करीब ढाई घंटे कांग्रेस भवन में रूके, और सबसे चर्चा की।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news