बलौदा बाजार

लखीमपुर घटना के विरोध में कांग्रेस का मौन व्रत
12-Oct-2021 6:07 PM
लखीमपुर घटना के विरोध में कांग्रेस का मौन व्रत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 12 अक्टूबर।
उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी घटना के विरोध में गार्डन चौक पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में जिले भर के कांग्रेसियों ने कल दो घंटे तक मौन व्रत रखकर विरोध जताया। उन्होंने यूपी सरकार और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग की है।

जिलाध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर ने आरोप लगाया  कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में विगत तीन अक्टूबर को भाजपा के मंत्रीपुत्र द्वारा किसानों के ऊपर गाड़ी चलाते हुए कुचलकर मार दिया गया। देश के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को नैतिकता के नाते पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है व किसानों के हत्यारे को संरक्षण देने वाली योगी सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए।

मौन व्रत प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पीआर खुटे, पूर्व विधायक जनक राम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश यदु, निगम मंडल सदस्य सतीश अग्रवाल, जनपद अध्यक्ष पलारी खिलेंद्र वर्मा, परमेश्वर यदु, ब्लांक अध्यक्ष विक्रम गिरी, रुपेश सिंह ठाकुर, केके नायक, राम प्रसाद वर्मा, गुरुदयाल यादव, विनोद अग्रवाल, प्रभारी महामंत्री गोपी साहू, मोतीलाल वर्मा, राकेश वैष्णव आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news