दुर्ग

मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर साफ-सफाई समेत व्यवस्थाओं का लिया जायजा
12-Oct-2021 6:14 PM
मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर साफ-सफाई समेत व्यवस्थाओं का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 12 अक्टूबर।
नगर पालिक निगम आज महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त हरेश मंडावी ने एसडीएम विनय पोयम व एमआईसी सदस्य भोला महोविया, नोडल अधिकारी एमपी गोस्वामी, कार्यपालन अभियंता आरके पाण्डेय, स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश दीवान, उपअभियंता विकास दमाहे दुर्ग थाना प्रभारी समेत स्वास्थ्य विभाग अमला के साथ शिवनाथ नदी और अन्य तालाबो पहुंचे। उन्होंने सफाई व्यवस्था का जायजा लिया, वहीं सफाई कर्मचारियों को शिवनाथ नदी और तालाब परिसर के विस्तृत सफाई करने के साथ ही तालाब के भीतर के झिल्ली, पन्नी एवं अन्य प्रकार के कचरे को सफाई करने के निर्देश दिए।

-आयुक्त हरेश मंडावी ने एसडीएम विनय पोयम,दुर्ग थाना प्रभारी और टीम के साथ निरीक्षण करते हुए ने कहा कि वार्ड 55 शिवनाथ नदी स्थित गुरुद्वारा के पास वार्ड 29 कसारिडीह, तालाब, वार्ड 57 व 58 उरला पौण्ड तालाब, विसर्जन हेतु पहुच मार्ग समतलीकरण, अस्थाई कुण्ड का निर्माण, वाटर फ्रूफ शामियाना और कुर्सी, टेबल और साफ सफाई की व्यवस्था के साथ डस्टबीन रखे, चिन्हित मूर्तियों विसर्जित स्थल पर पर्याप्त मात्रा में प्रकाश व्यवस्था और बैटरी सहित माइक रखें एवं स्थलों पर मूर्ति विसर्जन हेतु नाव सहित गोताखोर की व्यवस्था साथ ही विसर्जन के लिए क्रेन की व्यवस्था की जाए।

दुर्गा माता प्रतिमा विसर्जन शेष 4 दिन बचे है,ऐसे में प्रतिमा विसर्जन एवं जोत विसर्जन इत्यादि की परंपरागत गतिविधियां तेज हो जाती है। जिसको देखते हुए ऐसे तालाबों को चयनित कर सफाई की जा रही है। महापौर धीरज बाकलीवाल ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा है कि पूजा से संबंधित सामग्री के विसर्जन के लिए तालाबों में निर्मित कुंड का ही उपयोग करें। ताकि तालाब स्वच्छ बना रहे।

महापौर धीरज बाकलीवाल ने नोडल अधिकारी एमपी गोस्वामी, कार्यपालन अभियंता आर.के पांडेय, स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश दीवान को निर्देशित किया है कि नदी और तालाबो के घाट एवं परिसर भी साफ-सुथरा रहे, त्यौहार को देखते हुए शिवनाथ नदी एवं तालाब सफाई को प्राथमिकता से करने के निर्देश उन्होंने दिए हैं। निगमायुक्त हरेश मंडावी ने दुर्गा माता प्रतिमा विसर्जन शिवनाथ नदी और चिन्हित तालाबो में व्यवस्थाओं के लिये 19 अधिकारी एवं कर्मचारियों की टीम बनाकर जिम्मेदारी दी गई है।
मां दुर्गा माता प्रतिमा विसर्जन हेतु चिन्हित स्थलों किया जाएगा। इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी एमपी गोस्वामी को नियुक्त किया गया है। इनके अलावा 18 अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर जिम्मेदारी सौंपी गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news