राजनांदगांव

एक ही तिथि को मूर्ति विसर्जन के लिए ज्ञापन
12-Oct-2021 6:41 PM
एक ही तिथि को मूर्ति विसर्जन के लिए ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 12 अक्टूबर।
नवरात्रि में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन हिंदू तिथि के अनुसार करने तथा विसर्जन और दशहरा पर्व के दिन शराब दुकान बंद रखने नगर के लोगों ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। भाजपा नेता राजू यादव की अगुवाई में एसडीएम को ज्ञापन सौंपने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता व नागरिकों ने तत्काल कार्रवाई की मांग की।

भाजपा नेता राजू यादव ने कहा कि खैरागढ़ में नवरात्रि व दशहरा ऐतिहासिक तरीके से मनाया जाता है, किंतु शराब सेवन की वजह से दशहरा पर्व में मारपीट की घटना बढ़ती जा रही है। मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन को हिंदू तिथि के अनुसार करने के बजाए डीजे की उपलब्धता के अनुसार किया जाता है, जो देवी देवताओं का अपमान है। शराब का सेवन कर डीजे की तेज ध्वनि गैर धार्मिक गानों से हिंदू भावनाएं आहत होती हैं। ज्ञापन सौंपने वालों ने एसडीएम से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news