सूरजपुर

कार्यकर्ता मजबूत तो पार्टी मजबूत-अखिलेश
12-Oct-2021 8:07 PM
कार्यकर्ता मजबूत तो पार्टी मजबूत-अखिलेश

भैयाथान, 12 अक्टूबर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन व जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ब्लॉक मुख्यालय भैयाथान के स्थानीय मंगल भवन में सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े, अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी प्रभारी डॉ.जेपी श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष भगवती राजवाड़े की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

जिला कांग्रेस कमेटी प्रभारी जेपी श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक नीति लेकर चल रही है। बूथ कमेटी के कार्यकर्ताओं को पार्टी में सबसे ज्यादा महत्व दिया जा रहा है। सभी निर्णय में उनकी भागीदारी रहेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में बहुत अंतर है, जबकि कांग्रेस पार्टी एक-एक कार्यकर्ता को साथ लेकर चल रही है। साथ ही 15 वर्षों में जो विकास कार्य नहीं हुए हैं, वो कार्य हमारी सरकार ने ढाई वर्षों में ही कर के दिखा दिया है।

कार्यक्रम के दौरान भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने यहां आए सभी कार्यकर्ताओं की एक एक कर सभी समस्याएं सुनी और उनका निराकरण भी किया गया। उन्होंने भाजपा के चावल वाले आरोप पर कहा कि बीजेपी लोगों को बहकाने का काम कर रही है। उनके पास कोई मुद्दा नहीं सिर्फ अनर्गल बातें कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है।

 प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ की हड्डी है। कार्यकर्ता मजबूत तो पार्टी मजबूत होगा, चाहे बूथ स्तर का हो या सेक्टर प्रभारी, सभी कार्यकर्ताओं को मिल के पार्टी के लिए कार्य करना है।

पिछले दो साल से कोरोना के कारण कार्यकर्ताओं का काम नहीं हो सका है। आने वाले समय में उनके सभी समस्याओं को दूर कर लिया जायेगा। कार्यक्रम को जिला कांग्रेस अध्यक्ष भगवती राजवाड़े, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रावेंद्र प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अभितेश तिवारी के द्वारा किया गया।

इस दौरान नूर आलम,राजू गुप्ता,संतोष सारथी,दुर्गा सारथी, लालजी राजवाड़े, मदनेस्वर साहू, बिजेंद्र प्रताप सिंह, राजेन्द्र प्रताप सिंह, राहुल सिंह, आशीष सिंह, नीरज सिंह, रक्षेन्द प्रताप सिंह, पार्थ सिंह, मो0जमशेद, कृष्णा मुरारी साहू, कलाम अंसारी, दिलीप जायसवाल, शिव केवर्ट, दिनेश केवर्ट, विनय पावले, दीपेश नाविक सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news