महासमुन्द

महिला की घर घुसकर दिनदहाड़े हत्या, 24 घंटे में बंदी
13-Oct-2021 11:12 AM
महिला की घर घुसकर दिनदहाड़े हत्या, 24 घंटे में बंदी

आरोपी गांव का ही
 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 13 अक्टूबर।
बसना थाना के अजगरखार में हुई लूट एवं अंधे क़त्ल के आरोपी को बसना पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर ही पकड़ कर मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना के समय पहने खून लगे कपड़े, नगदी रकम एवं घटना में प्रयुक्त लोड़हा पत्थर को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है। इसकी जानकारी बसना थाना में आज प्रेसवार्ता आयोजित कर पुलिस ने दी।

बसना पुलिस ने बताया कि प्रार्थी अजगरखार निवासी जगदीश प्रसाद साहू (54) बालक आश्रम उडेला में रसोईया है। दस अक्टूबर को खाना बनाने के लिए ग्राम खोसा गया था, उसकी पत्नी अकेली थी। करीब 3 बजे घर आया तो देखा कि उसकी पत्नी सुंदरी बाई साहू घर के कीचन के सामने बरामदा में पड़ी हुई है, सिर में चोट के निशान व काफी खून बहा हुआ है, आलमारी से करीब 11000 रूपये गायब है। प्रार्थी द्वारा पत्नी सुंदरी बाई को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर में चोट पहुंचाकर हत्या कर देने व आलमारी में रखे नगदी रकम 11000 रूपये चोरी करने लेने की सूचना दिया गया। जिस पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (पु) सरायपाली, थाना बसना प्रभारी, भंवरपुर चौकी प्रभारी, सायबर सेल टीम एवं डॉग स्चड को शीघ्र घटनास्थल ग्राम अजगरखार पहुंचकर घटना के अज्ञात आरोपी की पतासाजी करने हेतु निर्देशित किया गया। अज्ञात आरोपी को पकडऩे हेतु तीन टीम तैयार किया गया। जिसमें सभी टीमों द्वारा अलग-अलग दिशा में कार्य करते हुये अज्ञात आरोपी की पता तलाश हेतु प्रार्थी पक्ष से, ग्रामवासियों से तकनीकी सहायता से एवं रायपुर एफएसएल टीम की मदद ली जा रही थी।
 

घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ के दौरान सूत्रों से पता चला कि घटना के समय प्रार्थी के घर के आसपास कुछ लोग घूम रहे थे व प्रार्थी के दुकान कुछ सामान भी लेने आये थे। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के पास उपस्थित लोगों से पूछताछ करने पर यह पता कि दोपहर एक-डेढ़ बजे गांव का रहने वाला डिगेश यादव को प्रार्थी जगदीश साहू के घर से डरे सहमे हुये बाहर निकलते देखना बताये।
 

संदेही डिगेश यादव को तलाश कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर पुलिस टीम को टालमटोल कर गुमराह करने का प्रयास किया गया। संदेही से बारिकी से पूछताछ करने पर अंतत: टूट कर अपराध करना कबूला और बताया कि 10 अक्टूबर को प्रार्थी जगदीश साहू के घर दुकान में बीड़ी खरीदने गया था। दुकान बंद रहने पर मकान का मेन गेट को खोलकर घर अंदर गया। सुंदरी बाई दुकान बंद कर घर में थी। सुंदरी बाई द्वारा विरोध किया गया कि तुम मेरे घर में कैसे आ गए तो आरोपी बोला कि मुझे बीड़ी चाहिए। बीड़ी लेने आया हूं, जिस पर सुंदरी बाई द्वारा मना किया गया और बोली कि पहले का भी उधारी है, उसको दो और मेरे घर में तुम कैसे घुस गए, कहकर चिल्लाने लगी और वह बरामदे में आ गयी।

इसी बात पर दोनों की बीच बाद विवाद होने लगा, तभी आरोपी सुंदरी बाई से मारपीट करने लगा। बरामदे में रखे सील पत्थर के लोड़हा को उठाकर सुंदरी बाई के सिर में जोर से मारा जिससे सुंदरी बाई जमीन पर गिरकर चिल्लाने लगी। उसी के पहने हुये साड़ी को खींचकर उसके गले को बांध दिया तथा पुन: लोड़हा से सिर में दो-तीन बार वारकर हत्या कर देना बताया एवं अंदर आलमारी में रखे नगदी रकम 11000 रूपये को चोरी कर भाग गया।

घटना के बाद घर से निकलकर आरोपी डिगेश स्कूल के बोरिंग में हाथ-पैर धोकर अपने घर जाकर घटना के समय पहने रक्तरंजित कपड़े एवं नगदी रकम को छिपा देना बताया।

पुलिस टीम द्वारा आरोपी डिगेश यादव की निशानदेही पर घटना के समय पहने खून लगे कपड़े, नगदी रकम एवं घटना में प्रयुक्त लोड़हा पत्थर को जब्त किया। आरोपी डिगेश यादव (23) अजगरखार को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना बसना में  धारा 302,382,449  के तहत कार्रवाई की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news