दुर्ग

पचास का पेट्रोल डाल वसूला 400,
13-Oct-2021 12:10 PM
 पचास का पेट्रोल डाल वसूला 400,

 विश्वास पर पुलिस पेट्रोल पंप ने लगाया चूना, सीसीटीवी में कैद कारनामे को जांच रहे एएसपी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
भिलाई नगर, 13 अक्टूबर
। सेक्टर-6 पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने पेट्रोल डालने के नाम एक महिला ग्राहक के साथ धोखाधड़ी की है। महिला से 400 रुपए लिए लेकिन पेट्रोल सिर्फ 50 रुपए का डाला। पेट्रोल डलवाने के बाद जब महिला कुछ दूर गई और उसकी स्कूटी का कांटा नहीं शो किया तो वो वापस पेट्रोल पंप पहुंची और पेट्रोल चेक करने की बात कहने लगी। इस पर वहां के कर्मचारियों ने महिला से हुज्जतबाजी की। इसके बाद महिला ने मामले की शिकायत सिटी एएसपी से की है।

पीडि़त लक्ष्मी ने शिकायत में एएसपी संजय ध्रुव को बताया कि वह रिसाली आजाद मार्केट की रहने वाली हंै। ग्यारह  अक्टूबर को अपनी स्कूटी में पेट्रोल डलवाने के लिए सेक्टर-6 स्थित पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप पहुँची, वहां 400 रुपए पेट्रोल पंप कर्मचारी को देकर पेट्रोल डालने के लिए कहा। पंप कर्मचारी धोखाधड़ी की नीयत से लक्ष्मी का ध्यान भटकाने की कोशिश करने लगा। उसने कहा कि आपका मोबाइल बज रहा है। जैसे ही लक्ष्मी स्कूटी की डिक्की की तरफ देखकर मोबाइल निकालने लगी तो पेट्रोल पंप कर्मचारी ने मात्र आधा लीटर पेट्रोल डालकर मशीन को बंद कर दिया और कहा कि पेट्रोल डल गया। लक्ष्मी पुलिस पेट्रोल पंप होने के नाते विश्वास में वहां से चली गई। जैसे ही वह कुछ दूर गई तो देखा कि स्कूटी का फ्यूल मीटर कम पेट्रोल शो कर रहा है।

इस पर महिला वापस पेट्रोल पंप पहुंची और इसकी शिकायत वहां के कर्मचारियों से की। जब पंप कर्मचारियों से गाड़ी का सारा पेट्रोल निकालकर नापने की बात कही तो उन्होंने झगड़ा शुरू कर दिया।
जब पंप के अधिकारियों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक करवाया। फुटेज में साफ दिखाई दिया की महिला ने पेट्रोल डालने वाले कर्मचारी दिलेश्वर ठाकुर को दो सौ के दो नोट दिए। दिलेश्वर ने एक नोट जेब में डाल लिया और दूसरा नोट हाथ में पकड़े रहा। इस दौरान उसने अपने दूसरे साथी से इशारों में बात की और दोनों एक दूसरे को देखकर हंसे भी।

एएसपी सिटी संजय ध्रुव ने बताया कि उनके पास शिकायत आई है। वह इसकी जांच करा रहे हैं। जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news