दुर्ग

राज्य सरकार पर चावल घोटाले का आरोप
13-Oct-2021 3:37 PM
राज्य सरकार पर चावल घोटाले का आरोप

  भाजपाईयों का विस स्तरीय धरना  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 13 अक्टूबर।
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा स्तरीय धरना-प्रदर्शन में कांग्रेस सरकार पर भाजपा नेताओं ने हमला बोला।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना 5 किलो चावल प्रति व्यक्ति, प्रति माह चावल केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यो में दिया जा रहा है। जिसे छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार गरीबो को नही दे रहा है।
कवर्धा मामले पर डॉ.रमन सिंह ने कहा कि भगवा ध्वज का अपमान करने  वाले को छोड़ा नहीं जाएगा आगे भी लड़ाई जारी रहेगा।

भाजपा प्रदेश व जिला के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी दुर्ग ग्रामीण के तीनों मंडलों द्वारा संयुक्त धरना-प्रदर्शन  ग्राम पंचायत अंजोरा (ख) में पुराना पुलिस चौकी के पास किया गया।
पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशिला साहू के कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण काल अप्रैल 2020 से गरीब जनता की राहत पहुंचाने प्रत्येक परिवार को 5 किलो नि:शुल्क चावल देने के लिए राज्य सरकार को प्रदान किया गया है अभी तक 1.385 टन चावल केंद्र से राज्य को मिला है, लेकिन राज्य की जनता का हक मार भूपेश सरकार ,उसके मंत्री , अधिकारी मिलकर खा गए है। राज्य की जनता को केंद्र द्वारा सहायता प्राप्त चावल नही दे रहे है और घोटाला कर अपने जेब भर रहे है।

हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता राज्य के भोलीभाली जनता के साथ है। हमारी मांग है कि केंद्र से सहायता प्राप्त खाद्यान्न को सभी को प्रदान किया जावे, और इस 14 माह में करीब 1500 करोड़ की राशन घोटाला की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही किया जाय, जिस किसे भी परिवार को चावल नही मिला है इस तत्काल चावल प्रदान किया जाय या नगद राशि दिया जावे। भारतीय जनता पार्टी हमेशा की तरह जनता के साथ है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दुर्ग ग्रामीण के छाया विधायक जागेश्वर साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन, ललित चंद्राकर,किसान मोर्चा के जिला महामंत्री अजीत चंद्राकर, जिला उपाध्यक्ष डॉ.अनिल साहू, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के तीनों मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू, फत्तेलाल वर्मा, राजीव पांडेय, सोनू राजपूत, पुकेश चंद्राकार, उमाशंकर साहू, तीरथ यादव, दिनेश देशमुख, प्रवीण यदु, त्रिलोक साहू, किशन यादव, फलेंद्र सिंह राजपूत, वमान साहू,ओपी रजक, गोविंद साहू, नगीना यादव, कमलेश हिरवानी, गुड्डू झा, रमेश यादव, योगेश साहू, छत्रपाल साहू, सुनील साहू, दीपा साहू, नूतन निर्मलकर, अनीता, विद्या देवी, किरण यादव, मोंगरा देशमुख, रूखमणी साहू, अविनाश शर्मा, नवीन सिन्हा, पोषण देवांगन, लुकेश देवांगन, पुरेंद्र साहू, अनिल राय, शैलेश शर्मा, परमेश्वर महिलांग, सोनसिह, सुनील साहू, मोहन देवांगन, अखिलेश यादव, अवध शाह,  हरिराम सारथी, सुखदेव ठाकुर, सुरेश देशमुख, उमाशंकर साहू, अजय रजक, रमेशर साहू, शिव निषाद, मुकेश बेलचंदन, बलवीर सिंह,गजेंद्र कोठारी, ऋतुराज पिपरिया, व्यासनारायण वर्मा, दानेश्वर यादव, लालू यादव, अवधराम साहू, दशरथ साहू, महेंद्र साहू,मोहन बड़े सहित तीनों मंडल के पदाधिकारीगण वरिष्ठ कनिष्ठ कार्यकर्ता व सभी मोर्चा, प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, कार्यकर्ता गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और सभी ने राज्य की कांग्रेसी सरकार के खिलाफ बहुत ओजस्वी वक्तव्य प्रस्तुत कर रानी सरकार के जन विरोधी कार्यों के विरोध में हमेशा जनता हित में सडक़ की लड़ाई जनता जनार्दन के साथ कंधा से कंधा मिल लडऩे का संकल्प भी लिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news