बलौदा बाजार

सांग धारण कर मांदर की धुन पर थिरके माता के भक्त
13-Oct-2021 3:38 PM
सांग धारण कर मांदर की धुन पर थिरके माता के भक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 सरसीवां, 13 अक्टूबर। 
नवरात्रि  पर अंचल में वर्षों से बाना जुलूस निकालने की प्रथा प्रचलित है। यह प्रथा हमेशा से आदि शक्ति माँ भवानी के अनन्य भक्ति भाव और हिन्दू संस्कृति का हिस्सा रहा है, जिसे बनाये रखने इस वर्ष भी बाना जुलूस निकाला गया, जिसे देखने भक्तों भीड़  उमड़ पड़ी । वहीं बाना(सांग) लेने युवा भक्तों में उत्साह देखने को मिला।

आज स्थानीय नगर सरसीवां में बाना जुलूस निकाला गया, जिसमें भक्तों की भीड़ रही। पुलिस प्रशासन भी शांति व्यवस्था की दृष्टि से डटे रहे।क्वांर नवरात्रि पर माता के भक्तों ने बाना जुलूस निकाला। अंचल के विभिन्न गांवों में बाना जुलूस निकाला जाता है, जिसे देखने श्रद्धालु भक्तों की भीड़ जुटती है। वहीं दर्जनों भक्त सांग धारण करते है।

सरसीवां में बाना के नाम से प्रसिद्ध है घसिया कर्ष जिनके द्वारा भक्तों के आग्रह पर जगह-जगह जाकर बाना जुलूस कार्यक्रम संपन्न किये जाते है। जब इनसे पत्रकारों ने चर्चा की, तब उन्होंने बताया कि माता के आशीर्वाद से बाना जुलूस कार्यक्रम संपन्न होता है।
सांग धारण किएभक्तों का कहना है कि माता के प्रति श्रद्धा एवं आशीर्वाद से हम सांग लेते है, जिसके कारण से सांग लेने पर शरीर पर किसी भी प्रकार का प्रतिकूल विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता है। थोड़ा दर्द जरूर होता है पर घी एवं नींबू लगाने से दर्द गायब हो जाता है।

पेंड्रावन निवासी रुझू साहू ने बताया कि माता के प्रति भक्ति भावना से कार्य संपन्न होता है। माता के भक्त  बाना लिए हुए थे। भक्तों ने मुंह, जीभ, कान, नाक गाल, हाथ, पेट एवं पैर में बना लेकर मांदर के थाप एवं माता रानी के जयकरे के साथ नाचते-झ्ूमते आगे बढ़ रहे थे।
सरसीवां में सारंगढ़ मार्ग में स्थापित दुर्गा पंडाल से बाना जुलूस निकाला जो कि मुख्य मार्ग से होते हुए बस स्टैंड, बाजार चौक, राधाकृष्ण मंदिर से होते हुए म महामाया मंदिर पहुंचे जहां माता के आशीर्वाद के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रद्धालु भक्तों  पंचायत पदाधिकारियों के साथ ही प्रबुद्ध जन, व्यापारी वर्ग एवं ग्रामवासियों का सहयोग रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news