बलौदा बाजार

लवन महामाया मंदिर में 3500 ज्योति प्रज्वलित
13-Oct-2021 3:39 PM
लवन महामाया मंदिर में 3500 ज्योति प्रज्वलित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 13 अक्टूबर।
शारदीय नवरात्र पर्व की नगरीय एवं ग्रामीण अंचलों में धूम है।  मां जगदम्बा की मूर्ति स्थापना तथ मंदिरों में अखंड ज्योति प्रज्वलित कर भक्त पूजा-अर्चना कर रहे हैं। क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया है।  
लवन के बाजार चौक के पास स्थित प्राचीन मां महामाया मंदिर में 3500 ज्योति कलश जल रही है। जिसमें से 350 घृत व 3150 तेल के मनोकामना ज्योति जल रही है। वही, पूर्व वर्ष में कोरोना काल होने के चलते 350 और 1100 ज्योत ही जलाए गए थे।

मंदिराधिपति भावेश तिवारी ने बताया कि महामाया मंदिर लवन में भक्तों की भीड़ को देखते हुए कोरोना गाइड लाइन के नियमों का पालन करने कहा गया। श्रद्धालुओं को मास्क लगाने और सेनेटाईजर का इस्तेमाल करने को कहा जा रहा है।  प्रतिवर्षानुसार श्रद्वालु भक्तो द्वारा यहां मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित किए जाते है। इन मनोकामना ज्योतिकलशों को प्रज्ज्वलित कर भक्त अपनी मन्नतें मांगते हैं। पिछले दो वर्ष कोरोना काल होने की वजह से मनोकामना ज्योति कलश कम जलाए गए थे, लेकिन इस वर्ष ज्योति कलश रखने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है।

इस वर्ष 3500 ज्योति कलश स्थापित किए गए है। जिनके दर्शनार्थ मंदिर प्रांगण में भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है। भक्तों द्वारा मां महामाया देवी का पूजन अर्चन एवं ज्योति कलशों के दर्शन करते हुए मां महामाया से आशीर्वाद लेकर पुण्य लाभ लिया जा रहा है। वहीं श्रद्वालुओं से शासन द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को हिदायतें दी जा रही है। भक्तों से शारीरिक दूरी का पालन करने एवं मास्क लगाने का अनुरोध किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news