बलौदा बाजार

झीपन-अमेरी मार्ग जर्जर, हो रहे हादसे
13-Oct-2021 4:31 PM
झीपन-अमेरी मार्ग जर्जर, हो रहे हादसे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 13 अक्टूबर।
मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत लगभग 7 साल पहले बने झीपन से अमेरी मार्ग की हालत अत्यंत जर्जर है।
ग्रामीणों के अनुसार कम क्षमता वाले भारी वाहन चलने के कारण सडक़ के दोनों किनारे 6 से 8 तक उखड़ गए हैं, जिसके कारण यू अथवा अर्थचंद्राकार की तरह बन चुकी सडक़ पर छोटा हाथी डीआई और कार जैसे चार पहिया वाहन कहीं भी फंस जाते हैं और कई बार पलटने का भी खतरा हो जाता है।

सडक़ के बेडौल होने के कारण दोपहिया वाहन भी नियंत्रित होकर गिर जाते हैं।
सरपंच कयूम बंधे कांग्रेस नेता हरीश वर्मा सुकू बंदे दिनेश्वर वर्मा भगोरा बांधे हीरा वर्मा आदि लोगों ने बताया कि अमीरी से पिंडरी मार्ग पर सीसी रोड बनाने वाले लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार ने 2 साल पहले रेत भरे हाईवा चलाकर सडक़ को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है, परंतु मरम्मत अथवा पुन: निर्माण नहीं किया जा रहा है।

पीएमजेएसवाई के ईई. अखिलेश तिवारी ने बताया कि सडक़ उनके विभाग की नहीं है। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर वीएन कुर्रे का भी यही कहना है। अधिकारियों ने यह भी कहा कि हम सडक़ निर्माण तो करा सकते हैं पर निगरानी नहीं कर सकते हैं कि उस पर की क्षमता का वाहन चल रहा है यह तो ग्रामीणों अथवा पंचायत पदाधिकारियों की भी जिम्मेदारी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news