बालोद

माइंस प्रबंधक को घर घुसकर जान से मारने की धमकी, मारपीट, 9 पर जुर्म
13-Oct-2021 4:38 PM
माइंस प्रबंधक को घर घुसकर जान से मारने की धमकी, मारपीट, 9 पर जुर्म

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 13 अक्टूबर।
बोरिया आयरन ओर माइंस के माइंस प्रबंधक और एक अन्य कर्मचारी के साथ कुछ लोगों ने घर में घुसकर अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। राजहरा पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ बलवा का मामला दर्ज कर उनके विरुद्ध धारा 147, 149, 294, 323, 452 व 506 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

पुलिस के अनुसार नगर पंचायत चिखलाकसा के वाड क्रमांक 11 में निवासरत बोरिया आयरन ओर माइंस खडगांव के माइंस प्रबंधक हेमंत उपाते के निवास में 12 अक्टूबर की सुबह लगभग 7 बजे करीब 60 लोग पहुंचे। सभी खडग़ांव क्षेत्र के निवासरत थे।
इतने लोगों को देख उक्त माइंस प्रबंधक ने अपने माइंस के अन्य एक कर्मचारी कंवलजीत सिंह को मोबाइल में जानकारी दी, जिससे कंवलजीत सिंह तत्काल घटना स्थल पर पहुंचा और उसने वहां आए हुए लोगों से कहा कि माइंस से संबंधित चर्चा माइंस में ही करनी चाहिए। इस बात को लेकर लोगों ने पकड़ लिए और मेरे साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे। किसी तरह वे और माइंस प्रबंधक घर के अंदर घुसकर अपनी जान बचाई और राजहरा थाना प्रभारी को जानकारी दी।
घटना की जानकारी मिलते ही राजहरा थाना प्रभारी अपने पुलिस जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और वहां उपस्थित लोगों से बातकर उन्हें समझा कर उन्हें वहां से हटाया गया।

प्रार्थी हेमंत उपाते व कंवलजीत सिंह की रिपोर्ट पर राजहरा पुलिस ने भीमराज मतलामे, नरेंद्र मंडावी, जितेंद्र रावटे, पंचराम, रामकुमार सलामे, ज्ञान सिंह निषाद, उत्तम कुमार, मोती साहू, इंदू बाई सहित अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

गाडिय़ों को किया था आग के हवाले
वहीं मिली जानकारी के अनुंसार बोरिया माइंस में लगभग 12 करोड़ की मशीन को नरेंद्र मंडावी व उनके साथियों ने 21 जून 2016 को आग के हवाले कर दिया था, जिस पर खडग़ांव पुलिस ने नरेंद्र मंडावी सहित अन्य चार लोगों के खिलाफ धारा 147, 435 व 436 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news