रायगढ़

महिला की हत्या, संदिग्धों से पूछताछ
13-Oct-2021 5:02 PM
महिला की हत्या, संदिग्धों से पूछताछ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 अक्टूबर।
सोमवार की शाम शहर से लगे हुए ग्राम गोरखा में महिला की धारदार हथियार से हत्या कर देने के मामले में कोतरा रोड पुलिस संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के  अनुसार सोमवार की शाम थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक चमन सिन्हा किरोडीमलनगर की ओर पेट्रोलिंग पर रवाना हुए थे, जिन्हें करीब सवा 5 बजे ग्राम गोरखा के कोटवार ने मोबाईल फोन के जरिये सूचना दी कि ग्राम गोरखा के हिम बहादुर गुरूम की पत्नी मीरा गुरूम (43 वर्ष) को उसी के घर आंगन में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी है।

थाना प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक को घटना से अवगत कराकर थाने के स्टाफ को मौके पर पहुंचने का निर्देश देकर घटनास्थल पहुंचे। मीरा गुरूम घर के आंगन में मृत पड़ी थी, उसके गले, गाल, भौं के ऊपर गंभीर चोट थे। मृतका की लडक़ी डाली गुरूंग (23)वार्ड नं. 43 गोरखा थाना कोतरारोड से टीआई कोतरारोड़ पूछताछ की, तो बताया कि 8 अक्टूबर को उसके पिता एवं उसकी छोटी बहन संतोषी नेपाल गए हुए हैं।  

11 अक्टूबर की सुबह 8 बजे लगभग इसका छोटा भाई सूरज काम करने जिंदल कम्पनी चला गया था कि 10:30 बजे यह अपने सहेली के साथ चन्द्रपुर मंदिर दर्शन करने चली गई थी। घर में इसकी मां मीरा गुरूंग अकेली थी कि शाम साढ़े  4 बजे घर आई तो देखा घर के आंगन में मां खून से लथपथ मृत पड़ी थी, कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर भाग गया था।

घटनास्थल का एडिशनल एसपी लखन पटले, सीएसपी योगेश कुमार पटेल द्वारा बारीकी से निरीक्षण कर थाना प्रभारी को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया है। सीएसपी रायगढ़ के नेतृत्व में जांच टीम संदिग्धों की धरपकड़ कर पूछताछ कर रही है। मृतका की बेटी डॉली गुरूंग की रिपोर्ट पर धारा 302 कायम कर विवेचना में लिया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news