राजनांदगांव

ग्रामीणों की एकजुटता से बहती है गांवों में विकास की गंगा-छन्नी
13-Oct-2021 5:14 PM
ग्रामीणों की एकजुटता से बहती है गांवों में विकास की गंगा-छन्नी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 13 अक्टूबर।
ग्राम थुहाडबरी में खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने विधायक निधि से निर्मित सांस्कृतिक कला मंच का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की एकजुटता से ही गांव का विकास होता है। उन्होंने कहा कि गांव व क्षेत्र के विकास के लिए लोगों को दलगत राजनीति व विचारधाराओं से उपर उठकर एक राय से सभी को साथ में लेकर कार्य होना चाहिए।

थुहाडबरी में विधायक  छन्नी साहू के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कला मंच का लोकार्पण व टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। विशेष अतिथि के रूप में ब्लाक कांग्रेस महामंत्री अजय अग्रवाल, सेक्टर प्रभारी बसंत मंडावी, जिला युंका सचिव राजेन्द्र मंडावी, जनपद सदस्य रामाधार हिरवानी, पटेल ललित यादव, पूर्व जनपद सदस्य पीलासिंह यादव, भाजयुमो अध्यक्ष विमल यादव, सरपंच पुरूषोत्तम भैसवारे, युकां नेता ललित साहू उपस्थित थे।
इस अवसर पर पूर्व जनपद सदस्य पीलासिंह व जनपद सदस्य रामाधार ने क्षेत्र के विकास के लिए बांधाबाजार व कुल्हाडी मार्ग के निर्माण की मांग रखी। विधायक श्रीमती साहू ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि सरकार को आए मात्र ढाई वर्ष हुए हैं। वह बारी- बारी से प्राथमिकता के आधार पर मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए हर समस्या व मांग का निराकरण करेगी।

विधायक ने इस दौरान भूपेश सरकार की ढाई वर्ष की उपलब्धियों व लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते ग्रामीणों को इसका लाभ उठाने का आह्वान किया।

कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन
ग्राम टोलागांव ब्राम्हणभेडी मे रविवार को खुज्जी विधायक श्रीमती साहू ने नवयवुक समिति टोलागांव द्वारा आयोजित दो दिवसीय रात्रिकालिन ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी व जिला पंचायत सदस्य क्रांति भंडारी, कांग्रेस नेता अजय अग्रवाल, राजेन्द्र मंडावी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उद्घाटन अवसर में विधायक श्रीमती साहू ने स्वस्थ शरीर के लिए खेल की महत्ता को समझाते कहा कि क्षेत्र की ग्रामीण प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताए आवश्यक है। विधायक ने खिलाडियो एवं आयोजन समिति के मेट की मांग को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता बिसाहू निर्मलकर, बसंत मंडावी सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news