रायपुर

राजनाथ के बयान पर भूपेश का पलटवार
13-Oct-2021 5:38 PM
राजनाथ के बयान पर भूपेश का पलटवार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 अक्टूबर। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के सावरकर को दिए बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। राजनाथ ने बयान दिया था कि सावरकर ने महात्मा गांधी के कहने पर अंग्रेजों से माफी मांगी थी।

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि लो भला अब नई बात आ गई, मुझे एक बात बताओ महात्मा गांधी वर्धा में थे और ये सेलुलर जेल में थे, उनसे इनकी मुलाकात कब हो गई, फूट डालो और शासन करो का  सावरकर ने ही सबसे पहले दो भारत की बात कही थी।

सीएम ने आरएसएस की तुलना नक्सलियों से की है। उन्होंने कवर्धा मामले पर राज्यपाल को लिखे पत्र को लेकर जिक्र किया कि छत्तीसगढ़ में जैसे नक्सलियों का नेता आंध्रप्रदेश में है, और वहीं से ही इनका मूमेंट संचालित होता है। वैसे ही छत्तीसगढ़ में आरएसएस के पास अपनी कोई क्षमता नहीं है, वो नागपुर से चलता है। इनके पास कोई मुद्दा नहीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news