महासमुन्द

कॉलेज में रिसर्च मेथाडोलॉजी पर व्याख्यान
13-Oct-2021 5:48 PM
कॉलेज में रिसर्च मेथाडोलॉजी पर व्याख्यान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 13 अक्टूबर। मुख्य अतिथि डॉ. हेमलता बोरकर सहायक प्राध्यापक, समाजशास्त्र अध्ययन शाला, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर ने कॉलेज में आयोजित समाजशास्त्र विभाग में रिसर्च मेथाडोलॉजी पर व्याख्यान का शुभांरभ किया।

विभागाध्यक्ष डॉ. जया ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि समाजशास्त्र के विद्यार्थियों को समाजिक समस्याओं पर शोध कार्य करना चाहिए। डॉ. हेमलता बोरकर ने कहा कि अनुसंधान करने के लिए सर्वप्रथम क्षेत्र की समस्या को ध्यान में रखते हुए विषय का चुनाव एवं संबंधित साहित्य का अध्ययन करना चाहिए। विषय से संबंधित सूचनादाताओं का चयन कर उपकल्पना का निर्माण करें।

उन्होंने बताया कि अनुसंधान हेतु तीन उपकरणों का उपयोग होता है, साक्षात्कार अनुसूची, प्रश्नावली आरै साक्षात्कार मार्गदर्शिका। किस उपकरण का प्रयोग कहां करना है आप यह सुनिश्चित करें। उपकरण एवं प्रविधि द्वारा तथ्यों का संकलन करें अध्ययनकर्ता को निष्पक्ष एवं पूर्वाग्रह से मुक्त रहना है, तथ्यों का सांख्यिकी विश्लेषण कर निष्कर्ष प्राप्त करें।

डॉ बोरकर ने अनुसंधान की बारीकियों, रिसर्च टूल्सटेक्निक एवं पॉलिसी जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विद्यार्थियों का ध्यान आकर्षित किया। इस अवसर पर डॉ. रीता पांडे,डॉ. दुर्गावती भारती, राजेश्वरी सोनी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रिंस चक्रधारी ने एवं आभार प्रदर्शन डॉ. रीता पांडे विभागाध्यक्ष इतिहास ने किया।                 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news