राजनांदगांव

मेयर ने किया निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
13-Oct-2021 7:05 PM
मेयर ने किया निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 13 अक्टूबर।  शहर विकास की कड़ी में महापौर हेमा देशमुख ने निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।

मोहारा वार्ड नं. 47 स्थित स्कूल के पास सांसद निधि से 5 लाख रुपए की लागत से नगर निगम द्वारा निर्मित वाचनालय भवन का महापौर ने वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में लोकार्पण फीता काटकर व पट्टिका का अनावरण कर किया एवं राज्य प्रविर्तित योजनांतर्गत 14 लाख रुपए की लागत से तालाब सौंदर्यीकरण तथा अधोसंरचान मद से 10 लाख रुपए की लागत से नाली एवं पीसीसी रोड निर्माण कार्य का भी भूमिपूजन पूजा-अर्चना कर श्रीफल फोडक़र किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते मेयर श्रीमती देशमुख ने कहा कि वार्डवासियों की मांग एवं सुविधानुसार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। वाचनालय खुल जाने से वार्डवासियों को शैक्षणिक, बौद्धिक एवं अन्य गतिविधियों से संबंधित किताबे पढऩे में सुविधा होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहर विकास के लिए राशि उपलब्ध कराए हैं। जिससे आपके वार्ड सहित शहर में उनकी मंशानुरूप विकास कार्य कराए जा रहे हैं। कार्यक्रम में नगर निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता समेत मधुकर वंजारी, विनय झा, किशुन यदु, सरिता प्रजापति, अरविन्द्र वर्मा, अरूण देवांगन, अवधेश प्रजापति, सूर्यकांत जैन, अरूण साहू उपस्थित थे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा फीता काटकर पट्टिका का अनावरण कर वाचनालय भवन का लोकार्पण किया गया। तत्पश्चात वार्ड के जगपाल प्रजापति, सुनील प्रजापति, सोमेश मानिकपुरी, दिलीप सोनकर, विमल शर्मा, राकेश दुबे, श्वेता शर्मा, सीता मंडावी, सीमा मंडावी, यशोदा प्रजापति, कुवरिया गोड, कमला गोड, टिकेश्वरी साहू व मंटोराबाई ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।

तत्पश्चात अतिथियों द्वारा तालाब सौंदर्यीकरण, नाली व पीसीसी रोड निर्माण कार्य का पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर उप अभियंता तिलकराज धुर्वे सहित वार्डवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news