कोण्डागांव

कोंडानार हस्तशिल्प महोत्सव आज से
13-Oct-2021 11:40 PM
  कोंडानार हस्तशिल्प महोत्सव आज से

कोण्डागांव, 13 अक्टूबर। जिला प्राचीन काल से विभिन्न कलाओं का गढ़ रहा है। इन कलाओं को निखार कर कलाकारों एक नया मंच प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा कोंडानार हस्तशिल्प महोत्सव का आयोजन 14 अक्टूबर से किया जा रहा है। इसके बाद 15 अक्टूबर को गरबे एवं 16 अक्टूबर को स्थानीय ऑर्केस्ट्रा ग्रुप द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। 17 अक्टूबर को कवि सम्मेलन का आयोजन होगा, 18 अक्टूबर को चौंवरा स्कूल के स्कूली बच्चों द्वारा नृत्य एवं गायन का कार्यक्रम किया जाएगा। 19 अक्टूबर को जगदलपुर के आर्केस्ट्रा ग्रुप द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी, 20 अक्टूबर को फैशन शो एवं ज्वेलरी लॉन्च की जाएगी। 21 अक्टूबर एवं 23 अक्टूबर को ओपन माइक एवं ओपन स्टेट का आयोजन होगा जहां कोई भी अपनी कला का प्रदर्शन कर सकता है। 22 अक्टूबर को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा।

इस कोंडानार हस्तशिल्प महोत्सव का शुभारंभ जिले के विधायक व मुख्य अतिथि मोहन मरकाम विशिष्ठ अतिथि राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, विधायक केशकाल संतराम नेताम, विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम,ं द्वारा 14 अक्टूबर को किया जाएगा। इस दिन जिले के लोक नृतक दल भी अपनी विभिन्न विधाओं की प्रस्तुति देंगे साथ ही शास्त्रीय नृत्य के साथ जिले के राष्ट्रीय स्तर के सम्मानित हस्तशिल्प कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा।

 इस हस्तशिल्प महोत्सव में ढोकरा कला से बने आभूषणों, माटी कला, लौह शिल्प, बांस शिल्प, हैंडलूम वं हैंडीक्राफ्ट कॉटन ड्रेस, चंदेरी साडिय़ां, डिजाइनर ज्वेलरी, जुरीदार साडिय़ां जयपुरी लाख की चूडिय़ां, बांस के फर्नीचर कोसा साडिय़ों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जहां से लोग इन्हें देखने के साथ खरीद भी सकेंगे। इसके अतिरिक्त इस महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा। यह कार्यक्रम प्रतिदिन सायं 6 से 8 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ओपन माइक भी रखा जाएगा इस ओपन माइक में कोई भी व्यक्ति अपना पंजीकरण करवा कर अपनी कला का प्रदर्शन कर सकते हैं। इसमें संगीत, नृत्य, अन्य कलाओं का प्रदर्शन किया जा सकता है। पंजीकरण हेतु इक्छुक व्यक्ति शिल्प नगरी में स्थापित पंजीकरण काउंटर आयोजक के पास पंजीकरण करा सकते हैं। यहां पर विभिन्न हस्तशिल्प कलाकार अपनी कलाओं का प्रदर्शन भी करेंगे

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news