दुर्ग

जिले में सिरिंज की कमी से टीकाकरण की रफ्तार पर लगा ब्रेक,
14-Oct-2021 11:51 AM
जिले में सिरिंज की कमी से टीकाकरण की रफ्तार पर लगा ब्रेक,

पांच डोज वैक्सीन पर सिर्फ एक सिरिंज, पौने 5 लाख लोग दूसरी डोज के लिए लगा रहे चक्कर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
भिलाई नगर, 14 अक्टूबर
। जिले में सिरिंज की कमी ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान की गति को धीमा कर दिया है। इसके कारण कई व्यक्ति सेंटर भी बंद कर दिए गए हैं। जिले में 1 लाख 40 हजार वैक्सिंग के लिए केवल 30 हजार सिरिंज ही उपलब्ध है।

इस संबंध में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.सीबीएस बंजारे ने बताया कि सिरिंज के लिए पूर्व से आर्डर किया जा चुका है 7 अक्टूबर तक सिरिंज पहुंच जानी चाहिए थी । परंतु महाराष्ट्र में हड़ताल होने के कारण नहीं आ सकी। जिसके कारण यह परेशानी उत्पन्न हुई है।

जिले में स्वास्थ्य विभाग के फ्रिजर में 1 लाख 30 हजार डोज कोरोना की वैक्सीन तो मौजूद है । लेकिन सिरिंज केवल 30 हजार ही बची है। कल भिलाई के सिर्फ एक सेंटर में ही वैक्सीनेशन किया गया। वैक्सीनेशन के काम को चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर बढ़ाने के लिए तमाम ब्लॉक के मेडिकल अफसरों से चर्चा कर रहे हैं। ऐसे में सिरिंज की कमी हो जाने से टीकाकरण को बढ़ाने की पूरी तैयारी धरी की धरी रह गई है।

मिली जानकारी के अनुसार लाल बहादुर शास्त्री सिविल अस्पताल सुपेला में कल की सुबह और जामुल में एक वैक्सीनेशन सेंटर के लिए वायल और सिरिंज भेजी गयी। इसके बाद भिलाई के एक पंडाल में टीकाकरण के लिए 40 वायल और करीब 450 सिरिंज दी गई। इसके बाद कोरोना वैक्सीन के साथ मिली सारी सिरिंज खत्म हो गई। यही वजह है कि यहां दूसरे किसी सेंटर में टीकाकरण नहीं हुआ।

भिलाई के लाल मैदान में माता के दरबार के ठीक बाजू में वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया। जहां शाम तक 429 हितग्राहियों ने टीका लगवाया। इसमें 307 लोगों ने पहला डोज लगवाया, वहीं 122 ने दूसरा डोज लगवाया। सिविल अस्पताल, सुपेला में आकर कुछ लोगों ने पूछा कि टीका कहां लग रहा है। इस पर उनको पॉवर हाउस पंडाल जाने कहा गया।

इसी तरह से नेहरू नगर से कुछ लोगों ने आकर जानकारी ली, उन्हें भी पॉवर हाउस भेजा गया। टाउनशिप से भी पहला डोज लगवाने के लिए कुछ लोग नेहरू भवन तक आए जिन्हें पावर हाउस लाल मैदान पंडाल भेजा गया। जिसकी वजह से दोपहर में भी लोग कतार लगवाकर वहां टीका लगवा रहे थे। इस शिविर में एएनएम कुसुम वर्मा, विजय लक्क्षमी, फरीद खान, कुसुम साहू, मीना सिंह अनुसुइया, टिकेश्वरी चंद्राकर और बबीता भगत मौजूद थे।
केवल 2 माह की अवधि में लगाई गई 6 लाख 50 हजार डोज

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.सीबीएस बंजारे ने बताया कि जिले में सचिन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है परंतु सिरिंज की कमी को उन्होंने स्वीकार किया है। उन्होंने यह भी बताया कि जिला में अब तक 14 लाख 47 हजार 282 डोज कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। जिसमें 9 लाख 68 हजार 118 लोगों को पहला डोज लगा है। जो अपने लक्ष्य से केवल ढाई लाख ही दूर है। उन्होंने बताया कि 2 माह पूर्व ही उनके द्वारा जिला टीकाकरण अधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया गया था । केवल दो माह में ही उनके कार्यकाल में 6 लाख 50 हजार वैक्सीन की डोज लगाई गई है । वहीं 4 लाख 79 हजार 164 लोगों को टीके का दूसरा डोज लग चुका है।

डॉ.बंजारे ने बताया कि सिरिंज के लिए आर्डर किया जा चुका है परंतु महाराष्ट्र में हड़ताल होने के कारण उपलब्धता नहीं हो पाई है शीघ्र ही एक-दो दिन में सिरिंज आते ही अभियान में पुन: तेजी आ जाएगी। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news