राजनांदगांव

अष्टमी हवन के बाद जोत-जंवारा और दुर्गा विसर्जन का दौर शुरू
14-Oct-2021 1:21 PM
अष्टमी हवन के बाद जोत-जंवारा और दुर्गा विसर्जन का दौर शुरू

कन्या भोज के लिए बच्चों में उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अक्टूबर। 
शारदीय नवरात्र पर्व के अष्टमी अवसर पर मंदिरों और प्रतिमा पंडालों में महाष्टमी हवन विधि-विधान से संपन्न हुआ। बुधवार दोपहर बाद मंदिरों और पंडालों में हवन कर लोगों ने पूर्णाहूति  अर्पित की। इसके बाद जोत जंवारा और मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन का सिलसिला भी शुरू हो गया।

गुरुवार को ग्रामीण इलाकों में विसर्जन के साथ जोत-जंवारा लेकर भक्त सरोवरों के लिए निकले। इस बीच नौ कन्या भोज के लिए भी बच्चों में उत्साह नजर आया। नवरात्र पर्व पर व्रतधारी श्रद्धालुओं द्वारा नौ कन्या भोजन का भी आयोजन विधि-विधान से किया। ज्ञात हो कि गत् दिनों नवरात्र पर्व प्रारंभ होने के साथ ही शहर समेत जिलेभर में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। श्रद्धालुओं द्वारा मंदिरों और प्रतिमा पंडालों में कोरोना संक्रमण के चलते शासन के निर्देेशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग करते पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे थे। इधर पूजन सामग्रियों के लिए भी बाजार समेत मंदिर परिसरों के समीप ही दुकानें लगी हुई है।

बुधवार को महाष्टमी हवन होने से श्रद्धालु मंदिरों और प्रतिमा पंडालों में पहुंचकर आहुति दी। वहीं मंदिर समिति और प्रतिमा पंडालों के पदाधिकारियों द्वारा शासन के निर्देशों का पालन करते श्रद्धालुओं को प्रवेश दे रहे हैं। बुधवार को महाष्टमी हवन देर शाम तक चलता रहा। इधर प्रतिमा पंडालों में भी श्रद्धालुओं के पहुंचने को लेकर समितियों के पदाधिकारियों द्वारा भी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को लेकर आवश्यक सूचना जारी कर की।

इधर विधि-विधान से हवन पूजन होने के पश्चात व्रतधारी श्रद्धालुओं ने अपना व्रत तोड़ा। वहीं गुरुवार को ज्योति कलश विसर्जन को लेकर भी प्रतिमा पंडालों और मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने भी रणनीति तैयार की है। नवरात्र प्रारंभ होने के साथ  ही मंदिरों और पूजा पंडालों में ज्योति कलश प्रज्जवलित होने के साथ ही श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते रहे। इधर  नवरात्र पर्व प्रारंभ होने के साथ ही शहर के अलग-अलग इलाकों के मंदिरों और प्रतिमा पंडालों में श्रद्धालुओं द्वारा पहुंचकर अपनी आस्था के अनुरूप पूजा-अर्चना की। इसके अलावा शाम के समय जस गीत होने से आसपास क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। वहीं घरों में भी भक्तिमय नजारा दिख रहा है। शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित मां कालीमाई मंदिर, दिग्विजय कॉलेज स्थित दुर्गा मंदिर, बर्फानी आश्रम स्थित मां पाताल भैरवी मंदिरों समेत अन्य मंदिरों में नवरात्र पर्व से जोत कलश प्रज्जवलित हो रहे हैं। इन मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा ज्योति कलश का दर्शन करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही।

इधर नवरात्र पर्व के दौरान व्रतधारी श्रद्धालुओं द्वारा नियमत: छोटे बच्चों को नौ कन्या का भोज भी करवाते हैं। ऐसे में बच्चों में नौ कन्या भोज को लेकर उत्साह भी बना रहता है। ऐसे में बच्चे अलग-अलग स्थानों में पहुंचकर भोज ग्रहण भी कर रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news