दुर्ग

कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी में बच्चों ने लिया बढ़-चढक़र भाग
14-Oct-2021 3:31 PM
कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी में बच्चों ने लिया बढ़-चढक़र भाग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 14 अक्टूबर।
राष्ट्रीय अविष्कार योजना के अंतर्गत विकासखंड पाटन में एक दिवसीय कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम प्रदर्शनी कार्यक्रम खिलावन चौपडिय़ा विकासखंड स्रोत समन्वयक के मार्गदर्शन में बीआरसी भवन पाटन में आयोजित हुआ।
इस कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी में विकासखंड के समस्त प्राथमिक  एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों से 110 विद्यार्थियों की सहभागिता रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के भूमिका में  अशोक कुमार साहू जिला पंचायत उपाध्यक्ष दुर्ग एवं अध्यक्षता विकासखंड शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले, विशेष अतिथि देवेंद्र चंद्रवंशी जनपद पंचायत पाटन उपाध्यक्ष के आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन मोहित कुमार शर्मा उच्च वर्ग शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परसदा के द्वारा किया गया।

समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत इन दिनों प्रदेश में कबाड़ से जुगाड़ नामक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत कबाड़ में तब्दील हो चुके वस्तुओं को एकत्र कर उपयोगी वस्तु बनाने पर जोर दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मकसद ग्रामीण इलाकों में प्रतिभाओं की खोज करना, साथ ही स्थानीय छात्र-छात्राओं में पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण का भाव पैदा करना है।

इस कार्यक्रम में प्राथमिक विभाग से प्रथम रिपुसूदन मिश्रा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल चरोदा, द्वितीय स्थान पर कुमारी गायत्री ढीमर शासकीय प्राथमिक शाला सेलूद, व तृतीय स्थान पर कुमारी धनेश्वरी यादव शासकीय प्राथमिक शाला कन्या जामगांव एम रही। इसी प्रकार पूर्व माध्यमिक शाला से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कुमारी प्रियंका ठाकुर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अखरा, द्वितीय स्थान कुमारी भूमिका साहू शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परसदा एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले रितेश सोनकर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला घुघुवा ज रहा।

इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में गोपेन्द्र कुमार साहू, खिलेश वर्मा, मुकेश कुमार साहू, संगीता चन्द्राकार, अनकेश्वर महिपाल, विनोद कुमार देवांगन,सुनील कुमार छेदैय्या, जितेन्द्र कुमार कश्यप, लालिमा चंद्राकर, ऊषा वर्मा की सहभागिता रहा।
इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ साथ उनके पालकों एवं शिक्षकों की सहभागिता रहा। इस कार्यक्रम में विभिन्न तरह के टीएलएम एवं मॉडल की प्रदर्शनी बच्चों के द्वारा तैयार किया गया था, जिसमें संबंधित अतिथियों के द्वारा एवं निर्णायकों के द्वारा अवलोकन किया गया, जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को एवं समस्त प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र के साथ प्रतिक चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम को लेकर के बच्चे शिक्षकों एवं पालकों में भारी उत्साह देखा गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news