बलौदा बाजार

पहाड़ावाली मां काली मंदिर में अष्टमी पर भीड़
14-Oct-2021 3:33 PM
पहाड़ावाली मां काली मंदिर में अष्टमी पर भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 14 अक्टूबर।
प्रसिद्ध सन्तान दात्री पुरातात्विक स्थल तुरतुरिया पहाड़ा वाली मां काली मंदिर में अष्टमी तिथि 13 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ ही नहीं अन्य प्रांतों से श्रद्धालु पहुंचे और मां का दर्शन कर आस्था प्रगट किए। सुबह से श्राम तक श्रद्धालुओं की खासी भीड़ पहुंचती रही।

गौरतलब है कि मां काली पहाड़ा वाली मंदिर में 116 घृत तथा 755 तेल कुल 871 अखंड ज्योति प्रज्वलित हुए हैं। अष्टमी पूजा में जनपद पंचायत अध्यक्ष गौरीदेवी प्रमोद सिंह एवं सीईओ प्रवीण भारती उपस्थित रहकर व्यवस्था बनाये रखे।

ठकुरदिया से तुरतुरिया 7 किलोमीटर वन मार्ग जर्जर बारिश में कष्टदायक हो गया था। जिसे वनमण्डलाधिकारी बलौदाबाजार के आर बढ़ई द्वारा वन परिक्षेत्र अधिकारी लवन को निर्देशित कर मरम्मत करवाया, जिससे बाइक एवं पहिया वाहन तुरतुरिया में पहुंचने लगे। कोरोना सामाजिक दूरी मास्क आदि का कड़ाई के पालन करनें पुष्पा ठाकुर सरपंच तथा सचिव सहित पंचगण मेला समिति के सदस्य लगे रहे।          

                 
नवरात्रि पर्व अष्टमी पर  संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक शकुन्तला साहू कसडोल में आदिशक्ति मां महामाया मंदिर तथा मातागढ़ तुरतुरिया में माता के दरबार मे पूजा अर्चना कर क्षेत्र के विकास व खुशहाली की कामना की और माता का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर स्थानीय लोगों एवं श्रद्धालुओं ने संसदीय सचिव से मातागढ़ तुरतुरिया तक आवागमन के लिए सडक़ मार्ग निर्माण कराने एवं मूलभत सुविधाएं उपलब्ध कराने निवेदन किया, जिसके लिए शकुंतला साहू ने शासन-प्रशासन के सहयोग से जल्द से जल्द उक्त मांगों को पूरा करने आश्वासन दिया।

इस अवसर पर नीलू चंदन साहू अध्यक्ष नगर पंचायत कसडोल, ऋत्विक मिश्रा उपाध्यक्ष नगर पंचायत कसडोल, मानस पांडे युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष बलोदाबाजार, अशोक यादव, नीरेंद्र क्षत्रिय, चंदन साहू, मोहर साय चेलक, रामखिलावन डहरिया, सुरेंद्र साहू,  उमेद निर्मलकर, विश्राम साहू, परस जयसवाल, चंदू यादव, रवि साहू, कृष्णा मरकाम, मोहित रजक, राम शंकर पटेल, पुष्पा ठाकुर सरपंच भिभोरी, तेज बाई यदु, साथ मे कांग्रेसजन एवं श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news