रायगढ़

विधायक उत्तरी ने माँ कुशलाई के दरबार में मत्था टेका, महाभंडारा का आयोजन
14-Oct-2021 3:35 PM
विधायक उत्तरी ने माँ कुशलाई के दरबार में मत्था टेका, महाभंडारा का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 14 अक्टूबर।
नवरात्रि की अष्टमी पर छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े,जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े, जिला कांग्रेस महामंत्री विष्णु चन्द्रा, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष दीप्ति लहरे ने माता के दरबार में मत्था टेक पूजा अर्चना कर मन्दिर  व ज्योति कलश दर्शन कर आशीर्वाद लेकर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की।साथ ही प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विधायक द्वारा महाभंडारा का आयोजन किया गया, जो सुबह से लेकर शाम तक चला।

सर्वप्रथम खीर पूड़ी व चावल, दाल सब्जी प्रसाद के रूप में विधायक व साथियों ने श्रद्धालुओं को बांटे। महाभण्डार में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर  विधायक उत्तरी जांगड़े ने समस्त विधानसभा वासियों को नवरात्रि पर्व व दशहरे की बधाई देते हुए कहा कि 2 वर्ष बाद नवरात्रि महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है और जगह-जगह माता विराजमान हुए है और भक्तिमय माहौल है निश्चित ही माता शक्ति स्वरूपा हमारे  सारे दुख  दर्द को दूर कर हमें शक्ति प्रदान करेगी और पहले जैसा ही माहौल देश प्रदेश में होगी। मैं मां कुशलाई दाई से विनती करती हूँ कि पूरे प्रदेश में सुख समृद्धि खुशहाली बनी रहेै। हमारा प्रदेश विकास की ओर अग्रसर हो।

इस अवसर पर पुलिस थाना प्रभारी जयमंगल पटेल, ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष लालबहादुर चन्द्रा, विधायक प्रतिनिधि शिक्षा विभाग श्याम पटेल, युवा सेवा संगठन समिति  के अध्यक्ष उत्तरा पटेल, अशोक आदित्य, राजेन्द्र राव, रामकुमार श्रीवास, लक्ष्मण चन्द्रा, सन्तोष आदित्य, गुड्डू, गुलशन लहरे, विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे, युवा सेवा संगठन महाभण्डार समिति सदस्य गण उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news