महासमुन्द

मेघालय के गृहमंत्री को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का न्योता
14-Oct-2021 4:13 PM
मेघालय के गृहमंत्री को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का न्योता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 14 अक्टूबर।
छत्तीसगढ़ राज्य शासन की ओर से 28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। संसदीय सचिव महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर व खल्लारी विधायक द्वारकाधीश यादव ने असम के मुख्यमंत्री व मेघालय के गृहमंत्री को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने का न्योता दिया। साथ ही उनके सांस्कृतिक दल को भी शामिल होने का न्योता दिया। राज्य सरकार की ओर से इस निमंत्रण दल में संयोजक के रूप में आईएफ एस वरुण जैन व महासमुंद एसडीएम भागवत जायसवाल थे।

दल ने सर्वप्रथम मेघालय के संस्कृति सचिव व प्रमुख अधिकारियों सहित गृह व शिक्षा मंत्री लहकमेंन रिम्बुई को महोत्सव में शामिल होने न्योता दिया। इसके साथ ही असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा एवं मुख्य सचिव व उनके संस्कृति विभाग को आमंत्रण दिया गया। दल प्रतिनिधि मंडल में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बलराम भोई व रमेश कुमार साहू भी उपस्थित रहे।

दोनों ही राज्यों के मुखियाओं ने छत्तीसगढ़ के परिवेश, रोजगार, वन, आदिवासियों के साथ-साथ सांस्कृतिक व राजनीतिक चर्चाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री ने आमंत्रण को स्वीकार कर अपने दलों व प्रतिनिधि मंडल को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news