धमतरी

कहीं तेंदुए का खौफ, तो कहीं हाथियों का उत्पात
14-Oct-2021 4:19 PM
कहीं तेंदुए का खौफ, तो कहीं हाथियों का उत्पात

हाथियों ने फसलें रौंदी, रेंजर ने किया मुआयना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 14 अक्टूबर।
तेंदुआ के आतंक के बीच इलाके में हाथियों का उत्पात भी जारी है। नगरी सिहावा इलाके में इन दिनों कहीं पर तेंदुए का खौफ तो कहीं हाथियों का उत्पात लगातार सामने आ रहे हैं। हाथियों द्वारा फसल रौंदने की सूचना मिलने पर रेंजर दीपक गावड़े मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।

कल देर रात छिंदीटोला, पोड़ागांव में हाथियों की मौजूदगी देखी गई, जो आये और फसलों को चौपट कर निकल गए। हालांकि वन विभाग की टीम अपने कार्य में लगे है और लोगों को  कई तरीके से समझाइश भी दी जा रही है, जिससे किसी प्रकार की कोई जान-माल की क्षति न हो।
पहले मौसम की बेरुखी और फिर महेरबानी के बाद अब हाथियों के दल ने किसानों के फसलों को चौपट कर दिया है। धान की बालियां निकल आई है और अब फसल तैयार होने को है। अब ऐसे में हाथियों के दल का अचानक आना और फसल को रौंदते हुए निकल जाना, किसानों के लिए चिंता का सबब बना हुआ है।

पोड़ागांव सरपंच यतीन्द्र बिसेन ने बताया कि छिंदीटोला, पोड़ागांव में हाथियों द्वारा खेतों में में चलने से फसल चौपट हुआ है, वहीं सूचना मिलने पर बिडग़ुड़ी रेंजर दीपक गावड़े मौके पर पहुंचकर मुआयना भी किया।
इस मामले में एसडीओ हरीश पांडे ने बताया कि हाथियों के आने की जानकारी मिली है। अब वो वापस सीतानदी टाइगर रिजर्व की ओर निकल गया है। क्षतिपूर्ति के लिए प्रकरण तैयार करने के लिए कहा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news