जशपुर

जशपुर में आदिवासी नृत्य स्पर्धा, विजेता होंगे संभाग स्तरीय स्पर्धा में शामिल
14-Oct-2021 5:12 PM
जशपुर में आदिवासी नृत्य स्पर्धा, विजेता होंगे संभाग स्तरीय स्पर्धा में शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव जशपुर, 14 अक्टूबर।
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव-2021 में सहभागिता के लिए जिला मुख्यालय-जशपुर में आदिवासी सांस्कृतिक दलों की प्रतियोगिता आयोजित की गई। विजेता संभाग स्तरीय स्पर्धा में शामिल होंगे।
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव-2021 सांस्कृतिक कार्यक्रम 28 से 30 अक्टूबर तक रायपुर में किया जाएगा।

ज्ञात हो कि राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम में जिले से सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए, 6 अक्टूबर को प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर, जिले के आदिवासी सांस्कृतिक दलों से, पृथक-पृथक जनजातीय प्रचलित लोक नृत्य विधाओं में, 1. विवाह 2. फसल कटाई 3. पारंपरिक त्योहार एवं 4. अन्य/ओपेन केटेगरी थीम पर, 10 अक्टूबर तक प्रविष्टियां आमंत्रित की गई थी। जिले से कुल 10 आदिवासी सांस्कृतिक दलों से प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी।

जिले के आदिवासी सांस्कृतिक दलों से प्राप्त प्रविष्टियों के आधार पर, सभी 10 दलों को 13 अक्टूबर को जिला मुख्यालय-जशपुर के वषिष्ठ कम्यूनिटी हॉल में, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा, आदिवासी सांस्कृतिक दलों की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 8 आदिवासी सांस्कृतिक दलों द्वारा भाग लिया गया,  2 दल उपस्थित नहीं हुए।

जिला मुख्यालय में आयोजित चयन प्रतियोगिता में, आदिवासी लोक नृत्य दल, बुमतेल, आदिवासी सांस्कृतिक लोक नृत्य दल, कोमड़ो, आदिवासी उरांव कर्मा पारंपरिक नृत्य दल, बनगांव, जयमातादी करमा पार्टी, टाटीडांड़, पहाड़ी कोरवा लोक नृत्य दल, हर्रापाठ, पहाड़ी कोरवा लोक नृत्य दल, रेमने, आदिवासी लोक नृत्य दल, डुमरटोली एवं आदिवासी लोक नृत्य दल, मनोरा के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। निर्णायक मण्डल द्वारा, आदिवासी सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुति के मूल्यांकन के आधार पर, प्रथम स्थान पर-जयमाता दी। करमा पार्टी, टाटीडांड़, विकासखण्ड-कांसाबेल, द्वितीय स्थान पर-आदिवासी उरांव करमा पारंपरिक नृत्य दल, बनगांव, विकास खण्ड-फरसाबहार एवं तृतीय स्थान पर- आदिवासी सांस्कृतिक लोक नृत्य दल, कोमड़ो, विकास खण्ड-जशपुर रहे।

जिला स्तर पर आदिवासी सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुति में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किये आदिवासी लोक नृत्य दलों को संभाग स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता 17 से 20 अक्टूबर तक में सहभागिता के लिए संभागीय मुख्यालय- अम्बिकापुर, जिला-सरगुजा (छग) भेजा जाएगा। ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news