सरगुजा

किराना दुकान और शोरूम में सेंधमारी, नगदी-सामान पार
14-Oct-2021 9:04 PM
किराना दुकान और शोरूम में सेंधमारी, नगदी-सामान पार

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 14 अक्टूबर। बीती रात बस स्टैंड उदयपुर स्थित टीवीएस शोरूम के पिछले दरवाजे को तोडक़र तथा शिवम किराना स्टोर की दीवार से सेंधमारी कर चोरों ने नगदी सहित किराना सामानों को तथा अन्य सामानों को पार कर दिया है।  

दुकान खोलने के बाद दुकान मालिक को घटना की जानकारी लगने के बाद उदयपुर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर थाना प्रभारी धीरेंद्र नाथ दुबे स्टाफ सहित पहुंचे। घटनास्थल का जायजा लिया। दुकान मालिक द्वारा चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।   

पुलिस के अनुसार गुरू बचन सोनी टीवीएस शो रूम के संचालक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 12 अक्टूबर को सुबह 9 बजे शो रूम बंद करके घर चला गया था, 13 अक्टूबर की सुबह 9 बजे शोरूम खोल कर अंदर गया तो देखा कि कोई अज्ञात चोर शो रूम के पीछे का दरवाजा तोडक़र अंदर घुसकर मोबिल 7 ली., चैन स्पाकेट करीब 15 नग एवं करीब 15 ली. पेट्रोल गल्ला में रखा करीब 5000 रु. कुल करीब 23,000 रूपये चोरी कर ले गया है। मेरे शोरूम के बगल में भतीजा प्रकाश सोनी के किराना दुकान से भी रिफाईन तेल, गुड़ाखू की डब्बा करीब 10,000 का चोरी हुआ है तथा भतीजा संदीप सोनी के कपड़ा दुकान में चोरी का प्रयास किये हंै। सीसीटीवी कैमरा में चोर की धुंधला फोटो दिख रही है।

घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों एवं आम नागरिकों में पुलिस की कार्यशैली के प्रति काफी रोष है। पूर्व में भी शहर में हुई कई चोरियों का खुलासा आज तक पुलिस नहीं कर पाई है। इसी दुकान में लगभग 1 वर्ष पूर्व भी चोरी हुई थी, इसके भी आरोपी आज तक नहीं पकड़े गए हैं। इसके अतिरिक्त उदयपुर सहित आसपास के गांव में भी चोरी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। उदयपुर के महेंद्र जायसवाल के निर्माणाधीन मकान से कुछ सामानों की चोरी बीती रात हुई है।

स्थानीय व्यापारियों ने जल्द से जल्द चोरी के आरोपियों को पकडऩे की मांग की है, साथ ही पुलिस की रात्रि गश्त को सिर्फ मुख्य मार्ग तक न रखते हुए नगर के भीतरी रास्तों एवं गांवों में भी करने की बात कही गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news