बस्तर

महानवमीं पर कन्या भोज के साथ भंडारा
14-Oct-2021 9:47 PM
महानवमीं पर कन्या भोज के साथ भंडारा

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/किरंदुल, 14 अक्टूबर। बचेली व किरंदुल नगर के विभिन्न स्थलों पर शारदीय नवरात्रि का समापन हवन-पूर्णाहूति के साथ हुआ। नवरात्रि के अंतिम दिन गुरूवार महानवमी को मां सिद्धिदात्री की पूजा हुई एवं कन्या भोज के साथ भंडारे का भी आयोजन हुआ।

बचेली के आरईएस कॉलोनी दुर्गा मंदिर, गायत्री सत्संग भवन, हाईटेक कॉलोनी, बीआरसी क्लब, बंगाली कैंप नंबर 2 व पुराना मार्केट बंगाली कैंप नंबर 1, अंधेरी चैक, किरंदुंल में गांधी नगर, नेहरू कॉलोनी, ओडीएस बारसा कॉलोनी, बंगाली कैंप, रिंग रोड़ नंबर4, राघव मंदिर, रेल्वे कॉलांनी एवं अन्य पंडालों में महायज्ञ हवन का भी आयेाजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल होकर आहुति डाली।

बचेली किंरदुल के लोग मंदिर में माता के दर्शन कर हवन में शामिल होते हुए भंडारा का आनंद लिये।  मंदिर व पंडालों  के अलावा कई लोगों ने अपने घरों में भी कन्या भोज कराया गया। इसके अलावा कई जगहों पर नवमी पर पूजन व हवन कर कन्या भोज के साथ पूजा हुई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news