बस्तर

दलपत सागर में पहुंचने लगा इंद्रावती नदी का पानी
14-Oct-2021 10:11 PM
दलपत सागर में पहुंचने लगा इंद्रावती नदी का पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 14 अक्टूबर।
दलपत सागर में अब इंद्रावती नदी का पानी पहुंचने लगा है। गुरुवार को इसका परीक्षण किया गया। बस्तर दशहरा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने बस्तर प्रवास के दौरान इसका शुभारंभ करेंगे। कलेक्टर रजत बंसल ने दलपत सागर को साफ पानी से भरने हेतु किये गए इस कार्य का अवलोकन किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, सहायक कलेक्टर सुश्री सुरुचि सिंह , अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, नगर निगम आयुक्त प्रेम पटेल, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता राजीव बतरा, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता  देवांगन सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

दलपत सागर को संरक्षित करने की दिशा में उठाए गए कदम के तहत इन्द्रावती नदी के बहते साफ पानी को दलपत सागर में भरने की यह कवायद की गई है। इसके तहत पावर हाऊस चौक में जल आवर्धन योजना के तहत स्थापित इंटेकवेल में 75-75 एचपी के दो पम्प स्थापित किए गए हैं और 400 मिलीमीटर व्यास की 700 मीटर पाइप लाईन के माध्यम से इन्द्रावती नदी का पानी दलपत सागर में पहुंचाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि ऐतिहासिक दलपत सागर जलकुंभी के कारण न केवल अपनी सुंदरता खो रहा था, बल्कि यह अपना अस्तित्व भी खो रहा था। दलपत सागर के अस्तित्व को बचाने के साथ ही इसकी सुंदरता को निखारने के लिए बस्तर जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। घरेलू उपयोग में आने वाली जल के बड़ी मात्रा में पहुंचने के कारण दलपत सागर में जलकुंभी बड़े पैमाने पर पनपी थी। इस जलकुंभी को निकालने के लिए प्रशासन और सामुदायिक प्रयास किए गए जलकुंभी को निकालने के लिए जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम को 75 लाख रूपए की लागत से एक मशीन भी उपलब्ध कराई गई है, जिसके उपयोग के कारण दलपत सागर अब काफी साफ दिखाई दे रहा है।

वहीं दलपत सागर में जलकुंभी फिर से न पनपे, इसके लिए दलपत सागर में आने वाली दूषित जल को रोकने की कार्यवाही भी की जा रही है। दूषित जल को यहां आने से रोकने पर दलपत सागर में होने वाली जल स्तर की कमी को देखते हुए इन्द्रावती नदी के साफ पानी से भरने की कवायद की गई है।

एसटीपी का परीक्षण आज होगा शुरू
उल्लेखनीय है कि जगदलपुर में रोजाना उपयोग में आने वाले घरेलू पानी के निस्तारण की दिशा में भी कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जगदलपुर में दस आउटलेटों के माध्यम से पानी दलपत सागर और इन्द्रावती नदी में सीधे पहुंचता है और उसे दूषित कर देता है। इन्द्रावती और दलपत सागर को प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए बालीकोंटा में लगभग 54 करोड़ रूपए की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना की गई है, जिसका परीक्षण  शुक्रवार 15 अक्टूबर से प्रारंभ कर दिया जाएगा। यह भी उल्लेखनीय है कि जगदलपुर से प्रतिदिन लगभग 8 एमएलडी प्रदूषित जल की निकासी होती है तथा इस दूषित जल के ट्रीटमेंट के लिए बालीकोंटा में 25 एमएलडी क्षमता का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया गया है। बालीकोंटा तक यहां के दूषित जल को पहुंचाने के लिए लगभग 10 किलोमीटर लम्बी पाइप लाईन बिछाई गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news