कोण्डागांव

12 दिन बाद हत्यारोपी गिरफ्तार
14-Oct-2021 10:18 PM
12 दिन बाद हत्यारोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 14 अक्टूबर। केशकाल अनुविभाग के ईरागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उमला जाने वाले मार्ग में बीते 3 अक्टूबर को सडक़ के किनारे कोनगुड निवासी 19 वर्षीय युवक मनोज मरापी का शव संदेहास्पद अवस्था में पड़ा मिला था।

ततपश्चात इरागांव पुलिस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई थी। जिसमें  5 अक्टूबर को पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए घटना में संलिप्त एक आरोपिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, वहीं घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी फरार था, जिसे मुखबिर की सूचना के आधार पर इरागांव पुलिस ने मुख्य आरोपी को भी धर दबोचा है, जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भी भेज दिया गया है।

 उल्लेखनीय है कि थाना ईरागाँव क्षेत्रान्तर्गत ग्राम उमला में 3 अक्टूबर को सडक़ दुर्घटना से एक अज्ञात युवक का शव सडक़ किनारे पड़े होने की सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी व स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंचे थे। शव व मोटर सायकल संदेहास्पद स्थिति में पड़ा था अज्ञात शव के बारे में आस- पास के लोगों से पूछताछ करने पर युवक नाम मनोज मरापी पिता रामसाय मरापी निवासी कोनगुड का होना बताया गया। जिस पर थाना ईरागांव में अपराध क्रमांक धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक सिदार्थ तिवारी के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक राहुलदेव शर्मा के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी विनोद कुमार साहू के नेतृत्व में टीम तैयार किया गया।

 केशकाल एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री ने बताया कि प्रकरण की विवेचना के दौरान मृतक के परिजनों, गवाहों व मुखबिरी के आधार पर हत्या में शामिल आरोपी जानकी मण्डावी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि कि उसने अपने मित्र रतिराम मरापी के साथ षड्यंत्र बनाकर मृतक मनोज मरापी को अपने झूठा प्रेम जाल में फंसा कर मिलने के लिए उमला चौक बुलाया था। जहां उसने पहले मृतक को जहरयुक्त कोल्डड्रिंक पिलाकर अपने मित्र रतिराम को इशारा किया, तभी आरोपी रतीराम मरापी पीछे से आया और मनोज मरापी के गले में पट्टेनुमा रस्सी फंसाकर उसका गला घोंट दिया जिससे मनोज की मृत्यु हो गयी। फिर रतीराम मरापी व जानकी मण्डावी प्लान के मुताबिक के मिलकर मृतक के मोटर सायकल को तोडफ़ोड़ कर मृतक के उपर पटककर दिये ताकि लोग घटना को सडक़ दुर्घटना समझें।

उक्त प्रकरण में वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपिया जानकी मण्डावी उम्र 22 वर्ष द्वारा अपराध करना कुबूल करने पर उसे दिनांक अक्टूबर को गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल जगदलपुर मे निरूद्ध किया गया था। वहीं घटना दिनांक से आरोपी रतिराम मरापी अपने गृह ग्राम से फरार था। आरोपी पूर्व से आजीवन कारवास से दडिण्त एवं कुख्यात अपराधी होने से जिसकी गिरफ्तारी हेतु हर सम्भव प्रयास की जा रही थी। इसी बीच फरार का सूचना मिलने पर तत्काल मौके में दबिश देकर फरार आरोपी रतिराम को कब्जे मे लेकर पूछताछ करने उसने भी अपना अपराध कबूल किया। ततपश्चात उसे भी गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेजा गया।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news