राजनांदगांव

आईबी ग्रुप और शासन के मध्य 110 करोड़ का एमओयू
16-Oct-2021 12:47 PM
आईबी ग्रुप और शासन के मध्य 110 करोड़ का एमओयू

राजनांदगांव, 16 अक्टूबर। छग में डेयरी, पोल्ट्री व मछली व्यवसाय की बेहतरी के लिए आईबी ग्रुप और छग शासन के मध्य 110 करोड़ रुपए का एमओयू संपादित हुआ।

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा एवं आईबी ग्रुप के प्रबंध निदेशक बहादुर अली की शुरू से सोच रही है कि गांव में ही रहकर गांव का विकास करते कृषि आधारित उद्योग की स्थापना कर गांव के ही शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों को सम्मानजनक रोजगार उपलब्ध हो सके।

कृषि आधारित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग जिससे सैकड़ों ग्रामीण नवयुवकों को रोजगार उपलब्ध होगा। इसी दिशा में आईबी गु्रप के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंजुम अल्वी एवं छग शासन के उद्योग मंत्रालय के प्रमुख सचिव मनोज पिंगुवा के मध्य राज्य औद्योगिक प्रोत्साहन निवेश बोर्ड के डायरेक्टर हरीश सक्सेना, छग सरकार के समक्ष 110 करोड़ रुपए का एमओयू संपादित हुआ।

उक्त एमओयू उद्योग भवन रायपुर में आईबी ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंजुम अल्वी द्वारा संपादित किया गया। श्री अल्वी ने बताया कि डोंगरगांव तहसील के ग्राम झींका-सुखरी में यह उद्योग स्थापित किया जा रहा है। जिसमें पशु आहार, पोल्ट्री व फीश का उत्पादन किया जाएगा। साथ ही बेहतर ग्रामीण रोजगार भी उपलब्ध होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news