राजनांदगांव

ग्राम विकास के लिए किया जाएगा हर संभव प्रयास-गीता
16-Oct-2021 4:13 PM
ग्राम विकास के लिए किया जाएगा हर संभव प्रयास-गीता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अक्टूबर।
ग्राम झरन (घावडेटोला) में गत् दिनों युवा मंडल एवं ग्राामीणों के तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू शामिल हुर्इं। आयोजक समिति ने अतिथियों का सम्मान किया।

 जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू ने जिमिदारीन दाई महामाया के दरबार में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इसके पश्चात सरपंच ने उन्हे मांग पत्र सौंपकर ग्राम झरन घावडेटोला मुख्य मार्ग से नहीं जुडऩे की जानकारी दी। इस पर जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू ने कहा कि जिला पंचायत के साधारण सभा में सडक़ निर्माण की बात रखी जाएगी और ग्राम के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

जिला पंचायत सभापति नरसिंह भंडारी ने कहा कि अपने खनिज संसाधनों का उपयोग करते विकास कार्य करें। अंतिम छोर में बसे ग्रामों के विकास के लिए हमारी सरकार हर संभव कार्य करेगा। मोहला जनपद सदस्य नम्रतता सिंह ने लोगों को नवरात्र पर्व की बधाई देते सुख-समृद्धि की कामना की।

विशिष्ट अतिथि के रूप में जिपं सभापति नरसिंह भंडारी, जिला किसान मोर्चा महामंत्री घासीराम साहू, भाजपा नेत्री नम्रता सिंह समेत सचिन जैन, खोरबाहरा राम यादव, पोषण पुजारी, लखन कलामे, चिंताराम नायक, कोमरे जी छगन बढ़ाई, धर्मजीत सिंह, सुरेश डोंगरे, राजू डोंगरे, जानकी ताम्रकार, सुनीता उसारे, भारत मंडावी, राव सिंह चारम, झरनबाई उसारे, विमल कुमार, विजय राणा, प्रीतम कुमार धुर्वे, दशरथ ताम्रकार, खोरबाहरा राम, संजय ताम्रकार, चंद्र विलास, लोकेश कुमार मंडावी, शिव कुमार, ताराचंद महराज, राम सिंह तारम, राम प्रसाद, तोरण, बलिराम राणा, परमेश्वर, भारत मंडावी, लोकेश मंडावी, चंद्र विलास,विजय राणा, विमल ताम्रकार, सुरेश, मनोज ताम्रकार, चेतन, भारत ताम्रकार, संजय कुमार, अनिल कुमार, प्रीतम कुमार, रोशन, तिलक, उगेश कुमरे, तुका उसारे, अनिल कुमार, प्रीतम, रोशन धर्मेंद्र, नरेंद्र कुमार कुशल राणा, मुकेश एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news