दुर्ग

श्री राम के आदर्शों को करें आत्मसात-लेखन
16-Oct-2021 5:52 PM
श्री राम के आदर्शों को करें आत्मसात-लेखन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 16 अक्टूबर।
विजयादशमी के अवसर पर शुक्रवार को ग्राम मचांदुर में अहंकार रूपी के पुतले का दहन किया गया। इस दौरान आतिशबाजी व रामलीला का मंचन भी किया गया।
जनपद सदस्य लेखन साहू ने कहा कि श्री राम के आदर्शों को आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि असत्य पर हमेशा सत्य कि जीत होती हैं। मचांदुर सरपंच दिलीप साहू ने कहा कि भगवान राम एक आदर्श पुरूष थे। 14 साल तक वनवास में रहे। सभी के घरों में राम जैसे आदर्श पुत्र हो और सभी एक साथ भाई चारा बनाकार रहों ग्राम मचांदुर में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के आशीर्वाद से लगातार विकास तेजी के साथ हो रहा है।

कार्यक्रम का संचालन युवराज सिंह साहू साहित्यकार एवं शिक्षक उच्च वर्ग ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जनपद सदस्य लेखन साहू, सरपंच दिलीप साहू,उपसरपंच गजेंद्र साहू,पंच प्रवीण यदु, वीरेंद्र साहू, मोहन साहू, तुकाराम साहू, सीताराम देवांगन, गणपत साहू, ललित पटेल, तकेश्वर पटेल, पूर्णिमा साहू,सीमा देवांगन,कुंती यदु, मनोरमा साहू, परमिला पटेल, बिलेश्वरी कोठारी, फुलेश्वरी देवांगन, लिलेश्वरी साहू, लक्ष्मी ठाकुर, राधा साहू, संतोषी ठाकुर, ग्रामीण प्रमुख रोहित चंद्राकार, रणमत साहू, सुखराम पटेल, दयालुराम यादव, फलेंद्र सिंह राजपूत, जसलोक साहू, कृष्णा साहू, अशोक देवांगन, सज्जाद खान, गीतूराज, नागेश्वर साहू, जय प्रकाश साहू,नितिन सिंह, युगलकिशोर साहू, घनश्याम साहू, हुमेंद्र साहू, प्रशांत पटेल, प्रेमलाल देवांगन,युवराज देवांगन, बंटी देवांगन, बबलू साहू, राहुल साहू, डामन साहू, लखन निषाद,सहित ग्रामीणजन अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news